सुशांत सिंह करना चाहते थे Shah Rukh Khan के घर पर पार्टी, खुद से किया था ये वादा

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने टेलीविजन इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। सबसे पहले वह एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) में नजर आए थे। इसके बाद काय पो छे से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस फिल्म के बाद सुशांत ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत शाहरुख खान (Sushant Singh Rajput And Shahrukh Khan) के बहुत बड़े फैन थे। इतना ही नहीं एक बार तो उन्होंने यह विश (Sushant Singh Rajput Wish) जताई थी कि वह शाहरुख खान के साथ उनके घर मन्नत (Sharukh Khan House Manat) में पार्टी करना चाहते हैं।

Sushant Singh Rajput

शाहरुख के जबरा फैन थे सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत ने जब इच्छा जाहिर की थी तो इसके बाद उन्हें किंग खान ने खुद अपनी एक पार्टी में इनवाइट भी किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत आखिर क्यों शाहरुख खान के घर मन्नत में पार्टी करना चाहते थे। इसके पीछे उनकी एक दिलचस्प कहानी है, जिसका खुलासा खुद सुशांत सिंह राजपूत ने किन जिलों में किया था।

Sushant Singh Rajput

शाहरुख के घर में करना चाहते थे पार्टी

साल 2013 में सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काई पो छे फिल्म से डेब्यू किया। पहली ही फिल्म से वह इंडस्ट्री में छा गए। फिल्म की सक्सेस के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा मैं शाहरुख सर और उन्हीं फिल्मों का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं अपने शुरुआती दिनों में यशराज बैनर की सभी फिल्में बहुत देखा करता था, जिन फिल्मों में शाहरुख खान होते थे मैं उन फिल्मों को देखना कभी नहीं भूलता था।

Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत ने आगे कहा- एक बार तो मैं अपने दोस्तों के साथ बांद्रा में सर के घर के पास कॉफी शॉप में भी बैठा था। उनके घर में पार्टी थी और बड़ी-बड़ी गाड़ियां उनके बंगले में जा रही थी।  उस दिन मैंने खुद से वादा किया कि एक दिन मैं मन्नत में जाऊंगा और उनके साथ पार्टी करूंगा। मेरी खुशकिस्मती यह है कि उसी साल मुझे शाहरुख खान के घर ईद की पार्टी में भी इनवाइट किया गया। मैं बहुत खुश था।

Sushant Singh Rajput

याद दिला दे सुशांत सिंह राजपूत साल 2020 में 14 जून को अपने घर में ही मृत पाए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने हर किसी को हिला कर रख दिया था। सुशांत सिंह राजपूत के निधन की मिस्ट्री आज की हत्या और आत्महत्या के बीच अटकी हुई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।