Rekha की भांजी हैं हू-ब-हू उनकी कार्बन कॉपी, तस्वीर देख लोग बोलें- रेखा की जवानी ने की वापसी

बॉलीवुड एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा (Rekha) का जादू आज भी लोगों के सर चढ़कर बोलता है। इंडस्ट्री में रेखा अपने 50 साल पूरे कर चुकी है, लेकिन आज भी रेखा की फैन फॉलोइंग लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में है। रेखा की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट (Rekha Superhit Film) रही हैं। भले ही हाल फिलहाल रेखा हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में अपने अभिनय के जलवे दिखाती ना नजर आ रही हो, लेकिन रेखा के चर्चे आज भी खबरों की गलियारों में बने ही रहते हैं। ऐसे में बात अगर रेखा के परिवार की करें तो बता दें रेखा के परिवार में वह कुल 7 बहनों और एक भाई है। हाल फिलहाल रेखा की एक भांजी प्रिया सेल्वाराज (Rekha Niece Priya Selvaraj) खासा चर्चाओं में छाई हुई है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी वायरल तस्वीरें देख फैंस कह रहे हैं यह हूबहू रेखा की कार्बन कॉपी है।

Rekha Niece Priya Selvaraj

कौन है प्रिया सेल्वाराज

प्रिया सेल्वाराज रेखा की बहन कमला सेल्वाराज की बेटी है। प्रिया का ग्लैमर इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं है। दरअसल पेशे से प्रिया सेल्वाराज एक डॉक्टर है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी काफी वायरल होती है और ऐसा इसलिए क्योंकि उनके नैन-नक्श रेखा से मिलते-जुलते हैं।

Rekha Niece Priya Selvaraj

प्रिया सेल्वाराज की कई तस्वीरें देख ऐसा लगता है जैसे रेखा की जवानी की तस्वीरें है। यही कारण है कि उनकी यह तस्वीरें ना सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होती है, बल्कि रेखा के फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी देते हैं और यह कहने से नहीं चूकते कि आप हूबहू रेखा की कार्बन कॉपी है।

Rekha Sister

रेखा के परिवार में 7 बहनों और 1 भाई है

एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा कुल 8 भाई-बहन है, जिनमें से सात बहने हैं और एक भाई… एक्ट्रेस के माता-पिता साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम रह चुके हैं। हालांकि रेखा के माता-पिता ने शादी नहीं की थी। रेखा का जीवन बचपन से ही तंगहाली और मजबूरी में गुजरा है। रेखा ने बेहद कम समय में ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था।

Rekha Niece Priya Selvaraj

रेखा ने जब छोटी उम्र में साउथ इंडस्ट्री में काम किया तो उन्हें खासा पहचान नहीं मिली। इसके लिए उन्हें बॉलीवुड का रुख किया। बॉलीवुड में उनकी खूबसूरती और उनके अभिनय में हर किसी को उनका मुरीद बना दिया।

 

एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थी रेखा

रेखा खुद कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी है कि वह कभी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी। वह अक्सर बहाना करके सेट से गायब हो जाया करती थी, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूद था। इसके अलावा उनकी बहने भी अलग-अलग फील्ड में है। रेखा की बहन कमला भी एक डॉक्टर है और उनकी बेटी प्रिया सेल्वा राज भी एक डॉक्टर है। बता दे प्रिया सिल्वर आज अपने परिवार के साथ चेन्नई में रहती है।

Kavita Tiwari