Alia Bhatt की प्रेगनेंसी : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Marriage) को अभी महज 2 महीने ही बीते हैं। ऐसे में हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी प्रेगनेंसी (Alia Bhatt Pregnancy) को लेकर सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा की। इस दौरान आलिया भट्ट ने जैसे ही पोस्ट (Alia Bhatt Pregnancy Post) के जरिए अपनी प्रेगनेंसी की खबर को साझा की, तो इस खबर ने तहलका मचा दिया। आलिया की प्रेग्नेंसी टॉक ऑफ़ द टाउन (Alia Bhatt Pregnancy News) का टॉपिक बन गई है। ऐसे में अब लोगों को अप्रैल महीने में आलिया की प्रेगनेंसी को लेकर Reddit पर आई वह पोस्ट याद आ रही है, जिसके बाद उसकी राइटर को बैन कर दिया गया था।
2 महीने पहले इस लड़की ने लिखी थी आलिया की प्रेगनेंसी की खबर
आलिया की प्रेगनेंसी को लेकर उस महिला ने तब एक पोस्ट लिखा था, जिसके बाद उसे बैन कर दिया गया था। हालांकि अब आलिया की प्रेगनेंसी की खबर सामने आने के बाद उस पर से बैन हटा दिया गया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स का यह भी कहना है कि उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर मच गया था हंगामा
याद दिला दें BollyBlindsNGossip ने अपने Reddit पोस्ट में लिखा था। इस दौरान उन्होंने newbee_forfun नाम क्रेडिट यूजर होल्डर से कहा था कि मिस भट्ट साफ तौर पर प्रेग्नेंट है। इस खबर का सोर्स एक असिस्टेंट है, जो कि उनका फ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट है। यूजर के दावे के बाद लोगों ने तरह-तरह के ताने कसना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो उन्हें इस मामले में जमकर खरी-खोटी भी सुनाई थी।
मुझे मेरे सोर्स पर था भरोसा- यूजर
वही हाल ही में आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उस यूजर पर से बैन हटाने की मांग की, जिसके बाद बैन को हटा दिया गया। वहीं अब लोग महिला के सपोर्ट में भी आ गए हैं और उन्हें अवार्ड देने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान खुद महिला ने खुद पर से हटाए गए बैन की जानकारी साझा करते हुए लिखा- हेलो दोस्तों मुझ पर से बैन हटा लिया गया है। मुझे क्रेडिट देने के लिए धन्यवाद… और हां मैं समझ सकती हूं कि तब यह काल्पनिक लग रहा था, लेकिन मुझे मेरे सोर्स पर पूरा भरोसा था।
View this post on Instagram
शादी के 2 महीने बाद आलिया हुई प्रेगनेंट
बता दे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को शादी की थी और 27 जून को आलिया भट्ट ने अपनी सोनोग्राफी की एक तस्वीर को साझा करते हुए फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया और बताया कि वह और रणबीर माता-पिता बनने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए पोस्ट में लिखा हमारा बच्चा जल्द आ रहा है।