साउथ की सुपर एक्सप्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन 9 जून को शादी (Nayantara And Vignesh Shivan Marriage) के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी की चर्चा आज भी खासा सुर्खियों में छाई हुई है। नयनतारा और विग्नेश की शादी महाबलीपुरम के एक रिसोर्ट में काफी ग्रैंड तरीके से हुई थी। शादी में बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी शिरकत की थी। खास बात यह है कि शाहरुख खान जल्द ही निर्देशक एटली की अपकमिंग फिल्म जवान (Film Jawan) में नयनतारा (Nayantara And Shahrukh Khan In Film) के साथ बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं।
शादी की अनदेखी तस्वीरें आई सामने
नयनतारा विग्नेश की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें हाल ही में तमिल एक्ट्रेस दिव्या दर्शिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Divyadarshini Instagram) पर शेयर की है। इन तस्वीरों में शाहरुख खान शादी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं और दिव्या दर्शिनी (Divyadarshini And Shahrukh Khan) के गले भी लगे हुए हैं। दिव्या दर्शिनी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा कि- यह उनके लिए एक फैन मोमेंट है, जिसे उन्होंने खुलकर एंजॉय किया है।
View this post on Instagram
शाहरुख के साथ दिव्या की खूबसूरत तस्वीरें हुई वायरल
गौरतलब है कि लोकप्रिय तमिल टीवी होस्ट और तमिल एक्ट्रेस दिव्या दर्शिनी जब किंग खान से मिली, तो यह मूवमेंट उनके लिए बेहद खास था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने काफी लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा मैंने उन्हें कसकर गले लगाया और मैंने उन्हें वह सब कुछ बताया जो मैं बताना चाहती थी। इतने साल इतनी सारी यादें, इतनी खुशी आपने हमें दी है सर… इस सब के लिए सर आप सबसे अच्छा जीवन जीने के हकदार है। हर दिन मैं प्रार्थना करूंगी कि आपको कभी कोई भी गम या दुख नहीं मिलें।
इंडस्ट्री में शाहरुख के 30 साल हुए पूरे
दिव्या दर्शिनी ने आगे लिखा- इस तस्वीर को पोस्ट करने का क्या दिन है, क्योंकि आज किंग खान के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं। आपके जैसा ना कोई था, ना कोई है और ना कोई हो पाएगा… इन तस्वीरों में दिव्या दर्शिनी और शाहरुख खान बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दिव्या दर्शनी जहां सिल्क साड़ी और गोल्डन ज्वेलरी के साथ अपनी खूबसूरती के जलवे दिखा रही हैं, तो वहीं शाहरुख खान भी वाइट शर्ट और ब्लैक पेंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।