तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 14 सालों से लोगों के फेवरेट शो की लिस्ट में शुमार है। बीते 14 सालों में इस शो ने कामयाबी का वह मुकाम हासिल किया है, जहां शो के हर किरदार की लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह है। इसकी लोकप्रियता के चलते ही शो को लेकर अक्सर कई अलग-अलग तरह की खबरें और अटकलें भी सामने आती रहती हैं। वहीं अब यह खबर खासा सुर्खियों में है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट (Raj Anandkat) जल्द ही शो को अलविदा (Raj Anandkat Leaves TMKOC) कहने वाले हैं। हालांकि राज अनादकट की तरफ से इस मामले पर अब तक कोई कंफर्मेशन नहीं आया है।
दया-मेहता के बाद अब टप्पू की कहेगा अलविदा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लेकर इस समय एक खबर खासा सुर्खियों में छाई हुई है कि शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले हैं। बता दें इन दिनों राज अनादकट के बॉलीवुड डेब्यु को लेकर खासा सुर्खियां छाई हुई है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने इसकी जानकारी साझा की थी।
View this post on Instagram
सूत्रों के मुताबिक राज अनादकट रणवीर सिंह के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। फिलहाल प्रोजेक्ट को लेकर किसी तरह की कोई खबर सामने नहीं आई है।
कई कलाकारों ने छोड़ा तारक मेहता का शो
याद दिला दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को बीते कुछ समय में कई दिग्गज कलाकारों ने अलविदा कहा है। इस कड़ी में दयाबेन मेहता साहब के बाद अब टप्पू का नाम सामने आ रहा है। शो के कई बाल कलाकार भी शो को अलविदा कह चुके हैं। इस लिस्ट में शो की बाबरी और नट्टू काका जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम भी शामिल है।