टीवी के पॉपुलर डांस किड्स शो डीआईडी लिटिल मास्टर सीजन 5 (DID L’il Masters) को फाइनली अपने इस सीजन का विनर मिल गया है। बता दे कि लिटिल मास्टर का यह पांचवां सीजन नोबोजित नारजैरी (Nobojit Narzary Won DID L’il Masters) ने अपने नाम कर लिया है। 9 साल के नोबोजित नारजैरी (Asam Boy Nobojit Narzary) असम के रहने वाले हैं और फिनाले कंपटीशन में उन्होंने अपुन पेगू, आध्याश्री, सागर वरपे और रिशिता तांती को मात देते हुए न सिर्फ ट्रॉफी को अपने नाम किया, बल्कि साथ ही ₹500000 की प्राइज मनी भी अपने साथ ले गए।
नोबोजित ने जीती डीआईडी की ट्रॉफी
रेमो डिसूजा के साथ सोनाली बेंद्रे और मोनी रॉय इस बार डीआईडी लिटिल मास्टर के पांचवे सीजन को जज कर रहे थे। जय भानूशाली मे भी शो को होस्ट करते हुए इसमें एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का लगाया था। बता दें नोबोजित वैभव की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने शो के दौरान कंटेंपरेरी डांस स्टाइल से लेकर फ्री स्टाइल, हिप-हॉप जैसे कई डांस स्टाइल कर सभी जज के साथ-साथ लोगों का भी दिल जीता।
डांस के प्रति नोबोजित में है जूनून
नोबोजित के लाइफस्टाइल की बात करें तो बता दें उन्हें शुरुआत से ही डांस से खासा लगाव रहा है। उन्होंने पिछले 2 साल से डांसिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था और आज वह डांस के हर स्टाइल में एक परफेक्ट मूव्स देते नजर आते हैं। नोबोजित के पिता उनके डांस के खिलाफ थे और यहीं वजह थी कि वह अपने डांस के गुरु के साथ रह रहे थे। नोबोजित ने शो को जीतने के बाद अपने डांस के जुनून के बारे में बात करते हुए बताया था कि- वह डांस से बहुत प्यार करते है, लेकिन वह अपने पिता के सपने को भी पूरा करना चाहते हैं। इसके लिए वह भारतीय सेना में भी शामिल होने की कोशिश करेंगे।
एक मीडिया चैनल से अपनी जीत को लेकर बातचीत करते हुए नोबोजित ने बताया कि उनके पिता उनकी जीत से खुश है। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अपने राज्य का नाम रोशन किया है, लेकिन मुझे इसके साथ ही अपनी पढ़ाई और डांस दोनों को बैलेंस करना भी जरूरी है।
जीत को लेकर किया सबका आभार
नोबोजित ने अपनी जीत के बाद कहा कि मैं अपनी इस कामयाबी के लिए अपने कैप्टन वैभव सर, रेमो सर, मौनी मैम और सोनाली मैम का तहे दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं। सभी ने मुझे सीखने और आगे बढ़ने में मेरी मदद की है। मैं उनके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए उनका आभारी हूं। मैंने सभी रिहर्सल में काफी मस्ती की और मैं इन दिनों को हमेशा याद रखूंगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024