छोटे से Nobojit Narzary बनें DID L’il Masters के Winner, ट्रॉफी के साथ जीती इतने लाख का इनाम

टीवी के पॉपुलर डांस किड्स शो डीआईडी लिटिल मास्टर सीजन 5 (DID L’il Masters) को फाइनली अपने इस सीजन का विनर मिल गया है। बता दे कि लिटिल मास्टर का यह पांचवां सीजन नोबोजित नारजैरी (Nobojit Narzary Won DID L’il Masters) ने अपने नाम कर लिया है। 9 साल के नोबोजित नारजैरी (Asam Boy Nobojit Narzary) असम के रहने वाले हैं और फिनाले कंपटीशन में उन्होंने अपुन पेगू, आध्याश्री, सागर वरपे और रिशिता तांती को मात देते हुए न सिर्फ ट्रॉफी को अपने नाम किया, बल्कि साथ ही ₹500000 की प्राइज मनी भी अपने साथ ले गए।

Nobojit Narzary

नोबोजित ने जीती डीआईडी की ट्रॉफी

रेमो डिसूजा के साथ सोनाली बेंद्रे और मोनी रॉय इस बार डीआईडी लिटिल मास्टर के पांचवे सीजन को जज कर रहे थे। जय भानूशाली मे भी शो को होस्ट करते हुए इसमें एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का लगाया था। बता दें नोबोजित वैभव की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने शो के दौरान कंटेंपरेरी डांस स्टाइल से लेकर फ्री स्टाइल, हिप-हॉप जैसे कई डांस स्टाइल कर सभी जज के साथ-साथ लोगों का भी दिल जीता।

Nobojit Narzary

डांस के प्रति नोबोजित में है जूनून

नोबोजित के लाइफस्टाइल की बात करें तो बता दें उन्हें शुरुआत से ही डांस से खासा लगाव रहा है। उन्होंने पिछले 2 साल से डांसिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था और आज वह डांस के हर स्टाइल में एक परफेक्ट मूव्स देते नजर आते हैं। नोबोजित के पिता उनके डांस के खिलाफ थे और यहीं वजह थी कि वह अपने डांस के गुरु के साथ रह रहे थे। नोबोजित ने शो को जीतने के बाद अपने डांस के जुनून के बारे में बात करते हुए बताया था कि- वह डांस से बहुत प्यार करते है, लेकिन वह अपने पिता के सपने को भी पूरा करना चाहते हैं। इसके लिए वह भारतीय सेना में भी शामिल होने की कोशिश करेंगे।

Nobojit Narzary
Image Credit- Instagram

एक मीडिया चैनल से अपनी जीत को लेकर बातचीत करते हुए नोबोजित ने बताया कि उनके पिता उनकी जीत से खुश है। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अपने राज्य का नाम रोशन किया है, लेकिन मुझे इसके साथ ही अपनी पढ़ाई और डांस दोनों को बैलेंस करना भी जरूरी है।

Nobojit Narzary

जीत को लेकर किया सबका आभार

नोबोजित ने अपनी जीत के बाद कहा कि मैं अपनी इस कामयाबी के लिए अपने कैप्टन वैभव सर, रेमो सर, मौनी मैम और सोनाली मैम का तहे दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं। सभी ने मुझे सीखने और आगे बढ़ने में मेरी मदद की है। मैं उनके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए उनका आभारी हूं। मैंने सभी रिहर्सल में काफी मस्ती की और मैं इन दिनों को हमेशा याद रखूंगा।

Kavita Tiwari