Esha Gupta Bold Look : आश्रम वेब सीरीज के बाद ईशा गुप्ता(Esha Gupta) के बोल्डनेस का हर कोई दीवाना हो गया है, उनके फैंस उनके बोल्डनेस के इतने दीवाने हैं कि उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। ईशा गुप्ता भी अपने फैंस को नाराज ना करते हुए हमेशा अपने बोल्डनेस का फुहार फैंसपर बरसाती रहती है। स्टाइल और बोल्डनेस के मामले में ईशा गुप्ता का अभी बॉलीवुड में कोई मुकाबला नहीं है।
ब्लैक कलर के रिवीलिंग ड्रेस ने उभर आया बदन
हाल में ही ईशा गुप्ता ने में ब्लैक कलर के इतनी रिवीलिंग ड्रेस पहनी की उनके फैंस देख बिल्कुल ही फिदा हो गए। फैंस के पसीने छूट गए। ईशा गुप्ता ने अपने नए लुक में जो एक्ट्रेस ने फोटो इंस्टा पर शेयर किया है उसमे ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस पहने नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने कुछ सेकंड का है यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ईशा गुप्ता की इस ड्रेस में इतना ज्यादा कट लगी हुई है कि पूरा बदन दिख रहा है। इस ड्रेस में कमर से लेकर शरीर के अलग-अलग पार्ट पर कट लगे हुए हैं, जिसमें एक्ट्रेस का बदन उभर कर बाहर आ रहा है। इस कट वाले ड्रेस मे एक्ट्रेस जो बदन निकल बाहर आ रहा बिलकुल ही कातिलाना लूक दे रहा है।
View this post on Instagram
शर्ट की बटन खोल ईशा गुप्ता ने दिखाया बोल्डनेस
वही कुछ दिन पहले ईशा गुप्ता ने मुंबई में अपने खुले ड्रेस से सभी को चौका दिया था। ईशा गुप्ता अपने शर्ट के बटन खोल सिर्फ ब्रा मे स्पोर्ट हुई थी। उनका यह ड्रेस इतना रिविलिंग था कि आश्रम के बाबा मानो फिर से अपने पास बुला लेंगे। इस ड्रेस मे एक्ट्रेस का ब्रा साफ तौर से दिख रही है, जो बोल्डनेस उसमें झलक रहा है उसे देख उनके फैंस पसीने-पसीने हो जाएंगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहा। आपको बता दें कि ईशा गुप्ता हाल में ही आज आश्रम-3 में नजर आई है, जिनमें उन्होंने सोनिया का किरदार निभाया है। इस वेब सीरीज में ईशा गुप्ता ने बॉबी देओल संग जमकर इंटिमेट सींस दिए हैं। इस सीरीज मे इतने बोल्ड सीन है कि इनकी चर्चा सोशल मीडिया पर हमेशा होती रहती है । यह सारी सींस सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।