आज बात करते हैं एक ऐसी हस्ती की जिसने फिल्म ” बी ऐ पास” से फिल्म जगत में तहलका मचा दिया था। आपने ठीक समझा आज हम बात करने जा रहे है शिल्पा शुक्ला की । अगर आपको ये कहा जाए की शिल्पा शुक्ला बिहार की हैं तो आपका क्या प्रतिक्रिया रहेगी। जी हां शिल्पा बिहार से ही हैं। उनका जन्म 22 फरवरी 1982 को बिहार वैशाली में हुआ था। शिल्पा के माता पिता दोनो सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं । शिल्पा की बारहवीं तक की पढ़ाई भी वैशाली से ही पूरी हुई है। हालांकि बाद में जब वो दिल्ली शिफ्ट हुई तब उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही स्नातक और मास्टर्स की पढ़ाई की।
ऐसा रहा शुरुआत
बिहार की शिल्पा को टीवी, थिएटर ,और बॉलीवुड तीनों में महारत हासिल है। शिल्पा अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने थिएटर के अलावा दूरदर्शन के कुछ धारावाहिकों में काम किया था। कुछ छोटे मोटे फिल्म में भी किरदार मिले। आपको यह जान कर हैरानी होगी की शिल्पा ने 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उनकी पहली फिल्म 2003 में आई एक पाकिस्तानी फिल्म ” खामोश पानी ” थी। इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच की कुछ समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था।
हालांकि शिल्पा को बॉलिवुड में एंट्री 2005 में आई फिल्म ” हजारों ख्वाहिशें” से मिली। इसके बाद तो उनकी जैसे लॉटरी लग गई जब उन्होंने कबीर खान की सुपरहिट फिल्म “चक दे इंडिया” से लोगों के दिलों में जगह बनाने लगी। यह फिल्म “वूमेन हॉकी ” पर आधारित थी। शिल्पा को बेहतरीन ढंग से किरदार को निभाने का फायदा भी मिला जब उन्हें “स्टारडस्ट द न्यू मैनेस” का बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड मिला। अपने उम्र से काफी छोटे अभिनेता के साथ बोल्ड सींस की वजह से वो काफी सुर्खियों में भी रही थी और उनको फिल्म “बी ए पास ” को दर्शकों ने खूब सराहा भी था। इस फिल्म के लिए शिल्पा को काफी अवॉर्ड भी मिले।
इन फिल्मों भी किया काम
शिल्पा ने भिंडी बाजार, बी ए पास , चक दे इंडिया , राजधानी एक्सप्रेस, क्रेजी चुक्कर फैमिली , मुंबई मस्त कलंदर , चल चलें जैसी फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त अभिनय से खुद को बॉलीवुड में स्थापित किया । शिल्पा फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने राजूबेन वेब सीरीज और बुलेट जैसी शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है। शिल्पा को कुछ ब्रांड के विज्ञापनों में भी देखा गया है। तो कैसी लगी यह बिहार से जुड़ी एक अभिनेत्री की खबर आप जरूर बताएं और इसमें से कितनी बातें आप पहले से जानते थे ये भी साझा करें।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024