बॉलीवुड के डेशिंग हैंडसम एक्टर के तौर पर मशहूर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का नाम उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके किस्सों को लेकर चर्चाओं में रहता है। ऐसे में अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) में दस्तक दें, तो उनकी जिंदगी के अनसुने चेहरों से पर्दा उठना तो लाजमी है। करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण (karan Johar Show Koffee With Karan) एक बार फिर जल्द ही वह आने वाला है। खास बात यह है कि इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा आदित्य रॉय कपूर (Sidharth Malhotra And Aditya Roy Kapoor) के साथ करण के शो में मस्ती करते नजर आएंगे। हालांकि बता दे यह पहली बार नहीं है जब सिद्धार्थ मल्होत्रा कॉफी पीने करण के शो पर पहुंचेंगे, बल्कि इससे पहले भी वह करण के शो में चुके हैं और कई चौका देने वाले खुलासे कर चुके हैं।
बेबो के प्यार में गिरप्तार है सिद्धार्थ
दरअसल करण के शो में जब पिछली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) पहुंचे थे और उनसे पूछा गया था कि- वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की किस अभिनेत्री को अपनी पत्नी के रूप में देखना चाहेंगे? तो उन्होंने बिना सेकंड का समय गवाएं फटाक से बेबो यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का नाम लिया था।
करीना के पति को बनाना चाहते हैं भाई
इसके बाद जब सिद्धार्थ मल्होत्रा से यह सवाल किया गया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के किस शख्स को अपना भाई बनाना चाहते हैं, तो उन्होंने इस पर सैफ अली खान का नाम लिया। सिद्धार्थ के यह दोनों जवाब सुनकर करण जोहार काफी चौक गए। इतना ही नहीं जब यह वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर भी यह तेजी से वायरल हुआ।
वहीं एक बार फिर करण के शो में सिद्धार्थ की एंट्री किन बड़े राजों से पर्दा उठाती है, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। हालांकि इस बार के सीजन में उनके साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आदित्य रॉय कपूर भी आएंगे और साथ ही सिद्धार्थ यह भी बताएंगे कि वह करीना कपूर के आखिर कितने बड़े फैन है? याद दिला दे करीना और सिद्धार्थ ने साल 2015 में फिल्म ब्रदर्स में एक साथ एक आइटम नंबर सॉन्ग किया था।