‘हिंदू राजाओं पर 4 लाइन और मुगलों पर पूरी किताब’ बयान ने बढ़ाई Akshay Kumar की मुश्किलें, भड़के यूजर्स कर रहे ये सवाल

इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर खासा व्यस्त है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अक्षय कुमार फिल्म (Akshay Kumar Upcoming Film) की कास्टिंग के साथ इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं। बता दे सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithiviraj) 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फैंस को अक्षय कुमार की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दे इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी नजर आने वाली है। यह मानुषी की डेब्यू फिल्म है, ऐसे में फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है। इसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मानव बिज भी नजर आने वाले हैं।

Akshay Kumar

वायरल हुआ अक्षय कुमार का वीडियो

हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा स्टेटमेंट दिया, जिसकी चर्चा चौतरफा हो रही है। दरअसल इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपने फिल्म के किरदार को लेकर कई अहम बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा भी कहा जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के हुए हैं और तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। यही वजह है कि अक्षय कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Akshay Kumar

हिन्दू राजाओं पर बयान दे फंसे अक्षय

दरअसल अक्षय ने देश की सरकार से बच्चों को देश में हिंदू राजाओं के बारे में पढ़ाने और जानकारी देने की अपील की है। अक्षय कुमार ने कहा कि हमारे इतिहास की किताबों में पृथ्वीराज चौहान के बारे में लिखने वाला कोई नहीं है। मैं अपने देश के शिक्षा मंत्री से अपील करना चाहता हूं कि इस मामले पर अपना ध्यान दें, कि हम बच्चों के बीच अपने देश के इतिहास को संतुलित कर सके। हमें मुगलों के बारे में पता होना चाहिए, यह बात ठीक है… लेकिन हमारे देश के राजाओं के बारे में भी लोगों को पता होना चाहिए। उन्हें इसकी भी शिक्षा दी जानी चाहिए, वे लोग भी महान है।

अक्षय कुमार ने आगे कहा मुगलों पर पूरी किताबें लिखी जाती है, लेकिन हिंदू राजाओं पर बस चार लाइने अक्षय कुमार का यह बयान जहां कुछ लोगों को ठीक लगा तो वहीं भारी तादाद में लोगों ने इसे लेकर आपत्ति जताई। अक्षय कुमार का ये बयान अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है। इस दौरान कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय से सवाल भी किये है…एक ने कहा- आप इतिहासकार कब से बन गए… तो वही कुछ ने कहा कि- भारत में आपने कहां से पढ़ाई की है…

Kavita Tiwari