Panchayat Web Series: अमेजॉन प्राइम (Amzone Prime) की बहुचर्चित वेब सीरीज पंचायत के सीजन 2 (Panchayat 2) को भी दर्शकों से भरमार प्यार मिल रहा है। पहले सीजन की तरह ही दूसरा सीजन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। पंचायत वेब सीरीज के सभी किरदार लोगों को खासा पसंद है। खासतौर पर पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Web Series) में अभिषेक त्रिपाठी (Abhishek Tripathi) के किरदार में नजर आए सचिव साहब यानी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) की करें तो बता दे असल जिंदगी में वह राजस्थान के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने माया नगरी मुंबई में अपने अभिनय का सफर शुरू करने के लिए एक लंबा स्ट्रगल किया है।
कौन है जितेंद्र कुमार
जितेंद्र कुमार राजस्थान के अलवर के खैरथल गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1 सितंबर 1990 को एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। जितेंद्र कुमार ने आईआईटी खड़कपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन शुरू से ही उनकी रूचि अभिनय के क्षेत्र में थी इसलिए उन्होंने पढ़ाई खत्म कर एक्टिंग के सफर की शुरुआत करने के लिए माया नगरी का रुख किया।
पढ़ाई के साथ शुरू किया अभिनय का सफर
आईआईटी खड़कपुर में हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रामेटिक सोसाइटी के मंच के साथ उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने इस ड्रामा सोसाइटी में रहते हुए कई नाटकों में काम किया। कॉलेज में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के चलते सभी ने उन्हें एक्टिंग में अपना करियर बनाने की सलाह दी। इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्होंने 8 महीने तक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की, लेकिन रुचि एक्टिंग में थी तो इंजीनियरिंग जमी नहीं।
नौकरी छोड़ शुरू किया अभिनय का सफर
इसके बाद नौकरी छोड़ जीतेंद्र कुमार एक्टिंग करने मुंबई मायानगरी पहुंच गए। इसी के दौरान उनकी मुलाकात ‘द वायरल फीवर’ के स्क्रिप्ट राइटर विश्वपति सरकार से हुई। इसी मुलाकात ने जितेंद्र कुमार की जिंदगी को अभिनय की पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाई। विश्वपति सरकार ने साल 2012 में जितेंद्र कुमार को द वायरल फीवर में काम करने का मौका दिया। इसके बाद उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपने नाम और अपने काम के लिए एक अलग पहचान बना ली।
कई वेब सीरीज में काम कर चुके हैं जितेंद्र कुमार
टीवीएफ के अलावा जितेंद्र कुमार ने कई और वेब सीरीज में भी कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने मुख्य रूप से टीवीएस पिक्चर्स के एक कॉर्पोरेट कर्मचारी ‘जितेंद्र महेश्वरी’ और परमानेंट रूममेट्स में ‘कन्फ्यूज्ड दूल्हे बिट्टू’ का किरदार निभा कर सभी के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज सभी उन्हें उनके नाम और काम से जानते और पहचानते हैं।
जितेंद्र कुमार ने साल 2020 में बॉलीवुड की दुनिया में भी कदम रखा। उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ उनकी ‘शुभ मंगल सावधान’ में भी काम किया था। दोनों का किरदार इस फिल्म में काफी अहम था।क्षइस फिल्म में जितेंद्र और आयुष्मान खुराना ने समलैंगिक कपल का किरदार निभाया था। इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर भी वह डेब्यू कर चुके हैं। दरअसल नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘चमन बहार’ में भी जितेंद्र कुमार ने काम किया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024