क्रूज ड्रग्स केस मामले में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को क्लीन चिट मिल गई है। आर्यन खान को क्लीन चिट (Aryan Khan Got Clean Chit In Drug Case) मिलने के साथ ही खान परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को नारकोटेस्ट कंट्रोल ब्यूरो ने 6000 पन्नों की चार्जशीट (NCB Report On Aryan Khan) दाखिल की है। इस चार्जशीट में 14 आरोपियों के नाम के साथ पूरे मामले से जुड़ी जांच पड़ताल का ब्यौरा दिया गया है। साथ ही इस दौरान यह भी बताया गया कि सबूतों के अभाव में आर्यन खान को क्लीन चिट दी जा रही है।
आर्यन खान को मिली क्लीन चीट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ड्रग्स केस मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद अब आर्यन खान अपने कैरियर और काम को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल आर्यन खान एक वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। ऐसे में क्लीन चिट मिलने के साथ ही वह अपने काम पर वापस लौटने के लिए यूएस रवाना हो गए हैं। क्लीन चिट मिलने के बाद उनका पासपोर्ट भी मिल गया है। बता दें उनका पासपोर्ट ड्रगस मामले में संलिप्तता के कारण एनसीबी द्वारा जप्त कर लिया गया था।
काम पर लौटे आर्यन खान
गौरतलब है कि ड्रग्स केस मामले में आर्यन खान की संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भी रखा गया था और साथ ही उनका पासपोर्ट भी एनसीबी द्वारा जप्त कर दिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि वह देश से बाहर ना जा सके। वही क्लीनचिट मिलने के साथ ही उनका पासपोर्ट वापस लौटा दिया गया है और वह अपने वेब सीरीज की शूटिंग के लिए रवाना भी हो गए। बता दें उनकी यह अपकमिंग वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।