तारक मेहता शो में वापस आने के लिए दया बेन ने रखीं ये तीन बड़ी शर्ते, मेकर्स माने तो करेंगी वापसी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Oolta Chashma) शो बीते 13 सालों से लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। यही वजह है कि इस शो का हर किरदार हर घर में अपनी एक अलग पहचान रखता है। साल 2008 से शुरू हुए इस शो ने टेलीविजन इंडस्ट्री में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। ये शो सिर्फ अपने कॉमिक अंदाज के लिए ही नहीं बल्कि कई अन्य वजहों से भी चर्चाओं में रह चुका है। टीवी सीरियल के मेहता साहब (Mehta Sahab Aka Shailesh Lodha)) भी अब शो से अलविदा कहने वाले है। बहरहाल ऐसे में आइए हम आपको शो को पहले ही अलविदा कह चुकी दया (Daya Aka Disha Vakani)) के बारे में बताते हैं, जो यह सीरियल छोड़ने के बाद अब इसमें जल्द ही वापसी कर सकती हैं।

Disha Vakani

क्या शो में वापसी करेंगी दयाबेन

दिशा वकानी उर्फ तारक मेहता की दया बेन ने साल 2017 में अपनी मेटरनिटी लीव के दौरान सीरियल को अलविदा कह दिया था। हालांकि इन दिनों उनकी शो में वापसी की खबर खासा सुर्खियों में छाई हुई है। शो के मेकर्स भी दिशा वकानी की शो में वापसी को लेकर अपनी जुगाड़ बिठाने में लगे हुए हैं।

Disha Vakani

दरअसल शो के मेकर्स ने कई बार दिशा वकानी की वापसी के लिए उन्हें ऑफर किया, लेकिन उन्होंने कई बार इस ऑफर को ठुकरा दिया है। ऐसे में अब मेकर्स का कहना है कि अगर तारक मेहता की दया बेन जल्द ही शो में वापसी नहीं करती है तो वह एक नई दयावेन के साथ शो को आगे बढ़ाएंगे।

Disha Vakani

दिशा वकानी ने मेकर्स के सामने रखीं शर्त

बता दे दिशा वकानी ने शो में वापसी के लिए मेकर्स के सामने कुछ शर्तें भी रखी है। उनका कहना है कि यदि मेकर्स उनकी ये शर्तें मान लेते हैं तो वह शो मेंवापसी के बारें में सोचेंगी। दिशा की इन तीन शर्तों में सबसे पहली शर्त उनके पर एपिसोड की फीस को बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए करना रखा गया है। तो वहीं दूसरी शर्त यह है कि दिशा वकानी दिन में मात्र 3 घंटे ही काम करेंगी और तीसरी शर्त यह है कि एक्ट्रेस के बच्चे के लिए सेट पर एक अलग से नर्सरी भी हो, जिससे कि वह अपनी नैनी के साथ वहां रह सके। बहरहाल अब तक शो की मेकर्स ने उनकी यह शर्त मानी है या नहीं, इस बात को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।