भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Nirahua) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Bhojpuri Song Video Viral) पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने यूट्यूब (Youtube) पर भी धमाल मचा दिया है। इस वीडियो में दिनेश लाल यादव उर्फ भोजपुरी के निरहुआ (Nirahua) इंडस्ट्री की काजल राघवानी (Nirahua And Kajal Raghwani) के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। दोनों के रोमांटिक वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया।
निरहुआ-काजल राघवानी के रोमांस ने मचाया धमाल
दरअसल निरहुआ और काजल राघवानी का यह वीडियो कोई नया गाना नहीं है बल्कि यह पुराना गाना है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों में काफी ट्रेंड का रहा है। बता दे यह फिल्म पटना से पाकिस्तान का गाना ‘चप्पा चप्पा चाचा जान करा ना जिया’ है, जिस पर फैंस इस समय दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रही है।
खास बात यह है कि यह गाना सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि यूट्यूब पर भी जमकर धमाल मचा रहा है। इन दिनों इस गाने का ट्रेंड लोगों के सर पर कुछ इस तरह चढ़ा हुआ है कि यह गाना लगातार व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बता दे अब तक इस गाने को 1,98,856 लोगों ने देखा है।
इस गाने में काजल राघवानी और निरहुआ काफी देसी अंदाज में रोमांस करते नजर आए हैं। वीडियो में काजल राघवानी नदी में निरहुआ संग जबरदस्त रोमांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने सफेद सूट पहना है, जिसमें वह कयामत ढा रही हैं। इस जबरदस्त गाने को wave Bhojpuri hit cinema यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।