कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियालिटी शो लॉकअप (Lock Upp) में मुनव्वर फारूकी की 10 हफ्ते की जर्नी रंग लाई और फाइनली मुनव्वर लॉकअप ( Munawar Faruqui Won Lock Upp)के पहले सीजन के विजेता बन गए। शो में अपनी 72 दिन की जर्नी के दौरान मुनव्वर फारूकी ने लोगों को अपनी जिंदगी (Munawar Faruqui Life Story) के उतार-चढ़ाव के साथ-साथ कई ऐसे पहलुओं के बारे में बताया जिसके बारे में शायद ही कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Comedian Munawar Faruqui Story) के फैन पहले से जानते हो। मुनव्वर ने अपनी पूरी जर्नी के दौरान यह साबित कर दिखाया कि वह सिर्फ एक बेहतर स्टैंडअप कॉमेडियन ही नहीं, बल्कि साथ ही एक अच्छे इंसान भी है।
कैसी रही मुनव्वर की लॉक अप जर्नी
मुनव्वर फारूकी ने शो में अपनी एंट्री के साथ ही अपने एग्जिट तक लोगों को भरपूर एंटरटेन किया। कंगना की जेल में मुनव्वर ने फैंस के दिलों में अपने जिंदगी के उतार-चढ़ाव को साझा करते हुए जगह बनाई। इसके साथ ही मुनव्वर ने शो में लव एंगल का तड़का भी लगाया। मुनव्वर फारूकी की पूरी जाने को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने शो में अपने आप को एक दमदार कंटेस्टेंट के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का फुल डोज साबित किया।
कौन है मुनव्वर फारुकी
लॉकअप में अपनी उतार-चढ़ाव से भरी इस जिंदगी को साझा करते हुए मुनव्वर फारूखी ने अपनी जिंदगी के कई अनसुने किस्सों का जिक्र किया, लेकिन कुछ ऐसे किस्से भी हैं जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना होगा। बता दे मुनव्वर फारूकी उस समय सबसे पहले सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं उनके इन बयानों के बाद उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। एक महीने तक जेल में समय बिताने के बाद जब मुनव्वर बाहर आए तो उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान विवादों के चलते उनके करीब 12 से ज्यादा शौक कैंसिल हो गए। शो कैंसिल होने की वजह से मुनव्वर फारुकी परेशान हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टैंड अप कॉमेडी छोड़ने का ऐलान कर दिया।
बेहद छोटी सी उम्र में करना पड़ा काम
मुनव्वर फारूकी का जन्म 28 जनवरी 1992 को गुजरात के जूनागढ़ में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। साल 2002 में हुए दंगे की वजह से मुनव्वर की फैमली गुजरात से मुंबई आ गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने की वजह से मुनव्वर ने महज 17 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था।
दुकानों पर बर्तन धोने का किया काम
मुनव्वर फारूकी की जिंदगी में एक वक्त इतनी मुश्किलों से भरा भी रहा जब उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ दुकान पर बर्तन धोने का काम भी करना पड़ा। यह सब इसलिए क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। ऐसे में जिंदगी के गुजर बसर के लिए उन्हें जो ठीक लगा उन्होंने किया। 20 साल की उम्र तक उनकी जिंदगी ऐसे ही चलती रही। इसके बाद उन्होंने बतौर ग्राफिक डिजाइनर काम किया।
ओटीटी प्लेटफॉर्म की रही मुख्य भूमिका
मुनव्वर फारूकी की जिंदगी में ओटीटी प्लेटफॉर्म की खास भूमिका रही। दरअसल साल 2017 में ओटीटी प्लेटफॉर्म की एंट्री हुई तो उन्हें पहली बार अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। शो मे रहते हुए मुनव्वर फारूकी ने अपनी जिंदगी के साथ-साथ अपने माइंड गेम से शो की जर्नी में अपनी दमदार भूमिका निभाई।
शादीशुदा है मुनव्वर फारूकी
शो में इस बात का खुलासा भी हुआ कि मुनव्वर फारुकी की शादी बेहद कम उम्र में हो गई थी। इतना ही नहीं उनका एक बच्चा भी है। फिलहाल उनके तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है और मुनव्वर फारूकी ने इससे ज्यादा अपनी जिंदगी के इस चैप्टर के बारे में बात करने से मना कर दिया।
मुनव्वर फारुकी मुंबई में कॉमेडी शो को लेकर खासा चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन एक बार उन्होंने अपने कॉमेडी शो में हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया, जिसके बाद वह जेल भी गए। हिंदू देवी देवताओं को लेकर उन्हें कई विवादों का सामना भी करना पड़ा है। बता दें मुनव्वर फारुकी हिंदू देवी देवताओं के साथ-साथ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गोधरा कांड तक के मुद्दे पर मजाक कर चुके हैं और विवादों में रह चुके हैं।
कंगना से भी ले चुके हैं पंगा
मुनव्वर फारूकी ने अपने बेबाक रवैया में कंगना को भी नहीं छोड़ा था। मुनव्वर ने साल 2021 में कंगना के नेपोटिज्म वाले बयान पर उन पर ही निशाना साधते हुए सिलसिलेवार कई ट्वीट किए थे। अपने ट्वीट में उन्होंने कंगना के नेपोटिज्म के खिलाफ लिखा- कंगना नेपोटिज्म के खिलाफ है, लेकिन खुद की बहन को ही मैनेजर रखा है… तो वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा- कंगना के डायरेक्शन में बनी मूवी में लीड में कौन सा न्यूकमर था? Oops कंगना ही लीड में थी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024