बीते दिनों सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की झूठी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। वही अब इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा का नाम जाहिर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ खासा सुर्खियों में छाया हुआ है। दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि इन खबरों को लेकर अब तक सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal) की तरफ से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है और ना ही उन्होंने इन अफवाहों का खंडन किया है। लंबे वक्त से लगातार सुर्खियों में आ रही इन खबरों को लेकर हाल ही में जहीर ने सफाई देते हुए बड़ा बयान दिया है।
सोनाक्षी संग अफेयर की खबरों पर जाहिर ने दिया बयान
फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू करने वाले जहीर इकबाल ने इन अफवाहों को लेकर कहा कि उन्हें अब इस तरह की अफवाहों की परवाह नहीं है। मैं ठीक हूं अगर लोग आप ऐसा सोचते हैं, क्योंकि यह आपकी सोच है। अगर आप यह सोच कर खुश हो रहे हैं कि मैं सोनाक्षी के साथ हूं, तो यह आपके लिए अच्छा है। हालांकि अगर यह आपको परेशान करता है, तो मुझे खेद है। मैं बस यही कह सकता हूं कि इसके बारे में सोचना बंद कर दे।
इतना ही नहीं इन अफवाहों को लेकर जहीर इकबाल में अपनी चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा- अफवाहें इस इंडस्ट्री का एक हिस्सा है। मुझे यह बातें बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही समझ आ गई थी। मुझे पता था कि हर एक्टर को इसका सामना करना पड़ता है, क्योंकि मेरे कुछ दोस्त है जो इंडस्ट्री से संबंध रखते हैं। इस दौरान जाहिर ने सलमान खान का भी जिक्र किया।
जहीर इकबाल ने कहा कि सलमान ने मुझे सुझाव दिया था। उन्होंने कहा- जब अफवाहों के लिए सलमान भाई ने मुझसे कहा की ऐसा बहुत लोग लिखेंगे… लेकिन तुम इस पर ज्यादा ध्यान मत दो। इसलिए मैं वाकई इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता।