जाने कौन है सुपरकॉप राकेश मारिया? जिनपर फिल्म बनाने में जुट गए हैं रोहित शेट्टी

बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) हमेशा से इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। रोहित शेट्टी की फिल्मों में कॉमेडी, एक्शन, एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का देखने को मिलता है। रोहित शेट्टी की फिल्मों (Rohit Shetty Film) को लेकर यह कहा जाता है कि उनकी फिल्म में दिखाए जाने वाले एक्शन सीन असल होते हैं। इसके अलावा रोहित शेट्टी पुलिस वालों की जिंदगी पर आधारित फिल्मों को लेकर भी खासा चर्चाओं में रहते हैं। बात चाहे सिंघम (Singham) की हो या सिम्बा (Simba) की… फिर सूर्यवंशी (Sooryavanshi) इन सभी फिल्मों में रोहित शेट्टी ने पुलिस वालों के अंदाज़ का एक अलग ही नजरिया दिखाया है।

Supercop Rakesh Maria Biopic

राकेश मारिया की बायोपिक बनायेंगे रोहित शेट्टी

वहीं इस कड़ी में अब रोहित शेट्टी जल्द ही पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर और आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया (Supercop Rakesh Maria Biopic) की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। रोहित शेट्टी इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं। अगर आप राकेश मारिया के बारे में नहीं जानते, तो आइए हम बताएं कौन है मुंबई के सुपरकॉप राकेश मारिया? उनकी जिंदगी पर आधारित बायोपिक बनाने के लिए रोहित शेट्टी ने शुरुआत कर दी है।

Supercop Rakesh Maria Biopic

कौन है राकेश मारिया?

राकेश मारिया मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर रह चुके हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे केस सॉल्व किए हैं, जिनकी चर्चा आज भी होती है। आईपीएस राकेश मारिया ने साल 1981 बैच से सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्होंने साल 1993 में बतौर पुलिस उपायुक्त मुंबई सीरियल धमाकों के मामले में संजय दत्त को गिरफ्तार किया था और इस मामले को सुलझाया भी था।

Supercop Rakesh Maria Biopic

कई चर्चित केस की संभाल चुके है कमान

इसके बाद राकेश मारिया मुंबई पुलिस के डीसीपी बने और तत्कालीन संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त हुए। राकेश मारिया ने साल 2003 में गेट-वे ऑफ इंडिया और जावेरी बाजार डबल विस्फोट मामले को भी हल किया था। इसके अलावा दुनिया के सबसे चर्चित साल 2018 के 26/11 मुंबई हमले की जांच की जिम्मेदारी भी राकेश मारिया को ही सौंपी गई थी। इस दौरान उन्होंने जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकी अजमल कसाब से पूछताछ का जिम्मा भी संभाला था और मामले को सफलतापूर्वक हैंडल किया था।

Supercop Rakesh Maria Biopic

कई फिल्मों में पहले भी दिख चुकीं है राकेश मारिया की झलक

साल 1993 में बम धमाकों पर बनी अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे में अभिनेता के.के. मेनन ने राकेश मारिया की भूमिका निभाई है। राकेश मारिया उस दौरान मुंबई पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे और इस केस के जांच प्रभारी भी थे। राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित द अटैक ऑफ 26/11 फिल्म में नाना पाटेकर ने राकेश मारिया की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में मारिया के किरदार को साल 2008 के मुंबई हमलों के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर दिखाया गया है। साथ ही नीरज पांडे द्वारा निर्देशित वेडनेसडे में अनुपम खेर ने राकेश मारिया की भूमिका निभाई थी।

Supercop Rakesh Maria Biopic

रोहित शेट्टी ने साथ काम करने पर जताई खुशी

राकेश मारिया की जिंदगी की झलक पहली बार फिल्मों में नहीं देखने को मिलेगी। इससे पहले कई बार कई मामलो को लेकर बनी फिल्मों में उनकी भूमिका पहले भी बड़े पर्दे पर दिखाई जा चुकी है। वहीं अब इस कड़ी में निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी भी जल्द ही राकेश मारिया की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म की घोषणा करते हुए बताया कि- राकेश मारिया वह शख्स है जिसने 36 साल तक चेहरे पर आतंक देखा। साल 1993 में मुंबई में हुए धमाकों, अंडरवर्ल्ड के खतरों से लेकर साल 2008 में हुए 26/11 मुंबई आतंकी हमले तक उनकी अविस्मरणीय यात्रा काफी लंबी रही। असल जिंदगी में सुपर पुलिस की बहादुर और निडर यात्रा को पर्दे पर लाने के लिए मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

Supercop Rakesh Maria Biopic

बॉयोपिक को लेकर राकेश मारिया भी है उत्साहित

वहीं दूसरी ओर अपने जीवन पर आधारित फिल्म को लेकर राकेश मारिया ने कहा कि- मेरी जीवन यात्रा को फिर से जीना रोमांचक है। खासकर तब जब इसे रोहित शेट्टी जैसे शानदार निर्देशक द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि पुरानी यादों से अधिक कठिन चुनौतियों का सामना करने और सभी बाधाओं के खिलाफ काम करने वाली मुंबई पुलिस के असाधारण काम को लोगों के सामने रखने का यह बेहद मूल्यवान मौका है।

Kavita Tiwari