सलमान खान की शादी की चर्चा फिर हुई तेज, इस हसीना के साथ बॉन्डिंग देख फैंस बोले- बस भाई अब कर लो

सलमान खान 56 साल (Salman Khan Age) की उम्र में भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट अवेटेड बैचलर बने हुए हैं। ऐसे में सलमान खान की शादी (Salman Khan Marriage) को लेकर उनके परिवार के साथ-साथ उनके फैंस की चिंता भी लगातार बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि फैंस जब भी दबंग भाईजान को किसी फीमेल को-स्टार के साथ देखते हैं, तो उनकी शादी के चर्चे शुरू कर देते है। वही सलमान खान का एक नया वीडियो सोशल मीडिया (Salman Khan New Video Viral) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान जिस एक्ट्रेस के साथ नजर आए हैं, उन्हें लेकर एक बार फिर नेटीजंस सलमान की शादी (Salman Khan Wedding) पर चर्चा शुरू कर दी है।

Salman Khan

फिर शुरु हुए सलमान की शादी के चर्चे

बॉलीवुड के दबंग भाईजान को बच्चों से खासा लगाव है, जिसकी झलक अक्सर कई मौकों पर देखने को मिल ही जाती है। ऐसे में जब भी सलमान को कोई मौका मिलता है, तो सलमान बच्चों के साथ टाइम बिताने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ते। वही हाल ही में एक बार फिर एक ऐसा वाक्या हुआ जब सलमान एक इवेंट में पहुंचे और इस दौरान वह इवेंट में मौजूद बच्चों के साथ मस्ती करने लगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस दौरान सलमान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस भी इस इवेंट में मौजूद थी। एक-एक कर बारी-बारी सलमान बच्चों से मिल रहे थे और जैकलिन इस दौरान उनके साथ ही खड़ी थी। सलमान की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर सलमान की शादी को लेकर चर्चा शुरू कर दी है।

Salman Khan and Kacqueline Fernandez

सोशल मीडिया पर सलमान खान के इस वीडियो को लोग न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं, बल्कि इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। लोगों ने बच्चों के साथ-साथ जैकलिन के साथ सलमान की बॉन्डिंग को काफी पसंद किया है। ऐसे में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सलमान भाई अब आप शादी कर ही लो… तो वही एक ने कहा- बस अब आपका घर बस जाए, तो फिर कुछ नहीं चाहिए… ऑल ओवर सलमान और जैकलीन की बॉन्डिंग के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर पसंद कर रहे हैं।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।