दारू विच प्यार मिलादे…फेमस सिंगर का निधन, कोमा से बाहर आने के बाद दुनिया को कहा अलविदा

दारु विच प्यार मिला दे, नाचेंगे सारी रात, गला गोरिया जैसे सुपर डुपर हिट गाने देने वाले पॉप सिंगर तरसेम सिंह सैनी (Tarsem Singh Saini) उर्फ़ ताज का आज निधन (Singer Taz Death) हो गया। ताज ने 54 साल की उम्र (Tarsem Singh Saini Age) में आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें उनके लिवर फैलियर की वजह से काफी दिन से बीमार बताया जा रहे थे, जिसके चलते उनका इलाज भी चल रहा था और यही उनकी मौत की वजह भी बना।

Singer Taz Death

मशहूर सिंगर ताज का निधन

90 के दशक से 2000 तक डीजे पर बजने वाले लगभग ज्यादातर गाने ताज के ही होते हैं। ताज को उनके पॉप म्यूजिक के लिए खासा जाना पहचाना जाता था। ऐसे में उन्हें पॉप सिंगर ताज के नाम से ही प्रसिद्धि भी मिली थी। पॉप सिंगर ताज के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम पसर गया है और हर कोई इतनी कम उम्र में उनके अचानक से दुनिया को अलविदा कह देने से सदमे में है।

Singer Taz Death

पिछले महीने ही कोमा से आये थे बाहर

ताज का पूरा नाम तरसेम सिंह सैनी है। बता दें उनका निधन 29 अप्रैल 2022 को लंदन में हुआ है। जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से वह हर्निया की बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले 2 सालों से उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही थी और वह कोमा में थे। जानकारी के मुताबिक पिछले महीने ही वह कोमा से बाहर आए थे।

Singer Taz Death

पॉप सिंगर के निधन से संगीत जगत में मातम पसर गया है। उनके निधन से सभी दुखी हैं और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि भी अर्पित कर रहे हैं। इस कड़ी में सिंगर बल्ली साहू ने ट्विटर पर ताज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘RIP भाई @tazstereonation आप वाकई बहुत याद आएंगे.’

Singer Taz Death

90 के दशक में बैंड स्टीरियो नेशन के ताज लीड सिंगर हुआ करते थे। उन्होंने बॉलीवुड में भी कई सुपरहिट गाने गाये थे। उनके सुपरहिट गानों में गला गोरिया, तुम बिन, कोई मिल गया, बाटला हाउस जैसे कई सुपरहिट गाने शामिल है। बता दे बाटला हाउस में ताज ने सिंगर ध्वनि भानुशाली के साथ कोलैबोरेट भी किया था।

Kavita Tiwari