लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, PM मोदी ने की स्वस्थ होने की कामना

मशहूर संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर (Hridaynath Mangeshkar) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें देर रात तत्काल अस्पताल में भर्ती (Hridaynath Mangeshkar Hospitalized) कराया गया है। उनके बेटे गायक आदिनाथ मंगेशकर ने उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार है। बता दे 84 साल के हृदयनाथ मंगेशकर देश की सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और आशा भोसले (Asha Bhosle) के छोटे भाई हैं। मालूम हो कि उनके स्वास्थय से जुड़ी जानकारी में बताया गया कि फिलहाल उन्हें अस्पताल (Hridaynath Mangeshkar Health Update) में ही रखा जाएगा, हालत में सुधार के साथ उन्हें 10 दिन के भीतर ही छुट्टी दे दी जाएगी।

Lata Mangeshkar Brother Hridaynath Mangeshkar

फिलहाल हृदयनाथ मंगेशकर के अस्पताल में भर्ती होने के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्हें किन कारणों के चलते भर्ती किया गया है। वही उनके बेटे आदिनाथ मंगेशकर का कहना है कि हालत में सुधार है और 10 दिन की छुट्टी मिल जाएगी।

Hridaynath Mangeshkar

कल से हुई लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की शुरूआत

याद दिला दे इसी साल 6 फरवरी को सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। लता मंगेशकर के निधन से उनके परिवार में दुख और मातम पसर गया था। वही रविवार यानी 24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की शुरुआत की गई। बता दें ये पुरस्कार लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया।

खास बात यह है कि मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने लता मंगेशकर के स्मृति सम्मान की शुरुआत इस साल से करते हुए सबसे पहले यह पुरस्कार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। बता दे यह पुरस्कार देश समाज के प्रति उत्थान की भावना एवं लोक कल्याण के लिए हर समाज तबके के लोगों को दिया जाएगा।

Kavita Tiwari