साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपने अभिनय के जलवे बिखेर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू हाल ही में माता-पिता (Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu Become Parents) बने हैं। दोनों ने अपने माता-पिता बनने की ऑफिशियल जानकारी सोशल मीडिया (Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu Baby) के जरिए फैंस को दी है, जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
माता-पिता बनें काजल-गौतम
बता दे काजल अग्रवाल ने साल 2022 की शुरुआत में पोस्ट के जरिए अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। इसके बाद से वह अपने प्रेगनेंसी पीरियड को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आई। उन्होंने अपने पति गौतम किचलू के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की थी और इसके बाद गोद भराई की रसम से जुड़ी तस्वीरों को भी उन्होंने फैंस के साथ साझा किया।
View this post on Instagram
बता दे काजल अग्रवाल की प्रेगनेंसी की खबर पता चलने के साथ ही फैंस में उनके बेबी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। वहीं अब काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने बेटे के जन्म का ऐलान किया है, जिसके बाद से उनके बेटे की झलक देखने के लिए काफी बेताब है।
मालूम हो कि काजल अग्रवाल ने इसी साल फरवरी में गोद भराई की रसम की भी कई तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें वह पिंक कलर की बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक में नजर आई थी। प्रेगनेंसी के दौरान काजोल ने खुद को फिट रखने के लिए योगा की और उन्होंने फैंस को भी कई टिप्स दिए। याद दिला दे काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 को गौतम किचलू के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी की थी। इस फंक्शंस में कुछ करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।