कंगना के Lock UPP से बाहर हुआ मंदाना करीमी, अब कैदियों का हालत खराब करेंगे प्रिंस नरूला

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉक अप (Lock UPP) में हर दिन एंटरटेनमेंट का पारा बढ़ता ही जा रहा है। वही शो में हो रहे खुलासे भी लोगों के होश उड़ा रहे हैं। बता दे कंगना रनौत के शो में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) होने वाली है। इसी हफ्ते शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर बिग बॉस (Bigg Boss), रोडीज (Rodies) और स्पीड्स विला (Splitsvilla) विनर रहे प्रिंस नरूला एंट्री (Prince Nerula Entry As Wild Card) करने वाले हैं। प्रिंस की एंट्री के साथ ही शो में बाकी कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

Prince Narula In Lock upp

‘लॉकअप’ से बाहर हुई मंदाना करीमी

बता दे बीती रात शो से एक्ट्रेस मंदाना करीमी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके साथ ही शो में प्रिंस नरूला की एंट्री भी हो चुकी है। जहां शो के कंटेस्टेंट के लिए मंदाना करीमी का जाना खुशी की खबर थी, तो वही प्रिंस नरूला की एंट्री उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MX Player (@mxplayer)

दरअसल इस हफ्ते शो मे मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा, अली मर्चेंट, करणवीर बोहरा, जीशान खान और मंदाना करीमी बॉटम राउंड में थे। ऐसे में मंदाना करीमी को शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। मंदाना के चले जाने से पहले कंगना रनौत ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि- मंदाना करीमी तुम कई औरतों को इंस्पायर करती हो, तुमने बहुत अच्छा खेला।

Prince Narula In Lock upp

प्रिंस बढ़ायेंगे सबकी मुश्किलें

वही प्रिंस नरूला की एंट्री को लेकर शो में एक्साइटमेंट और एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ने वाला है। मेकर्स ने प्रिंस नरूला का हाल ही में एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लॉकअप के दूसरे कैदियों को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं। प्रिंस जब लॉकअप में एंट्री करते हैं तो उनके चेहरे पर नकाब लगा होता है, जिसे हटाते हुए वह कहते हैं कि- लॉकअप में आकर वह बड़े से बड़े प्लेयर्स को कड़ी टक्कर देने वाला हूं।

Kavita Tiwari