संजय दत्त (Sanjay Dutt) की जिंदगी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है। वही हाल ही में वह कैंसर (Cancer) जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार भी हो गए थे। इस दौरान बड़ी परेशानी यह थी कि जिस वक्त उन्हें इस गंभीर बीमारी के बारे में पता चला उस समय देश भर में लॉकडाउन के हालात थे। हालांकि इन सबके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज वह पूरी तरह से ठीक है।
कैंसर के बार में सुन कर डर गए थे संजय
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने अपने कैंसर के दिनों को याद किया। इस दौरान उनकी आंखें नम हो गई। संजय दत्त को अगस्त 2020 में पता चला कि वह stage-4 लंग कैंसर से पीड़ित है। इस समय दुनिया भर में लॉकडाउन के हालात थे। संजय दत्त ने बताया उस वक्त मैं सीढ़ियां चढ़ता तो मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगती। जब मैं नहाता तो मुझे सांस लेने में परेशानी होने लगती।
मुझे समझ नहीं आ रहा था कि यह सब क्या हो रहा है। इसलिए मैंने अपने डॉक्टर को कॉल किया, जिसके बाद एक्स-रे में पता चला कि मेरे आधे से ज्यादा फेफड़ों में पानी भरा हुआ है। डॉक्टरों को यह पानी निकालना था। उस समय सबको लगा कि ये टीबी हो सकता है, लेकिन यह कैंसर निकला। संजय दत्त ने बताया कि -इस समय डॉक्टरों के लिए भी मुझे कैंसर के बारे में बताना बड़ी परेशानी था। वह मुझे कहते कि मुझे कैंसर है, तो मैं शायद उनका मुंह तोड़ देता। ऐसे में मेरी बहन मेरे पास आई और उसने मुझसे बताया कि- तुम्हें कैंसर हो गया है, अब क्या करें…
कई घंटो रोया था तब- संजय
इसके बाद सब इस बारे में बात करने लगे कि अब क्या किया जा सकता है, लेकिन मुझे उस समय अपने बच्चों और अपनी पत्नी की चिंता सबसे ज्यादा सता रही थी। उनके बारे में सोच-सोच कर मैं दो-तीन घंटे खूब रोया। फिर उसके बाद मैंने सोचा, नहीं कमजोर नहीं पड़ सकता। इसके बाद हमने अमेरिका जाकर इसका इलाज कराने के बारे में सोचा, लेकिन वीजा नहीं मिला। तब मैंने भारत में ही इलाज कराने का फैसला किया। राकेश रोशन जी ने मुझे एक डॉक्टर के बारे में बताया।
संजय की हिम्मत भरी सलाह
इसके बाद जब उन डॉक्टर से मेरी मुलाकात हुई तो उन्होंने मुझे कहा कि आप को उल्टी होगी। साथ ही सिर के बाल भी उड़ जाएंगे और भी बहुत कुछ होगा। इस पर मैंने डॉक्टर को कहा कि- मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं होगा। मेरी यह बातें सुनकर डॉक्टर भी हंसने लगे। संजय दत्त ने बताया कि कैंसर से लड़ने के लिए उससे डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसका डटकर सामना करने की जरूरत है।
संजय ने बताया- मैं कीमोथेरेपी के लिए दुबई जाता था और फिर बैडमिंटन कोर्ट जाकर दो-तीन घंटे खेला करता था। कीमोथेरेपी के बाद मुझे रोजाना 1 घंटे साईकिल चलाने के लिए कहा जाता था। अब मैं पूरी तरह से कैंसर से ठीक हो चुका हूं। बता दे संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर खासा चर्चा में छाए हुए हैं। इस फिल्म में उन्होंने आधीरा की भूमिका निभाई है और वह फिल्म के प्रमोशन में जबरदस्त तरीके से जुटे हुए हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024