नेटफ्लिक्स पर छाई MAI वेब सीरीज, साक्षी तंवर बन गईं ओटीटी की ‘मदर इंडिया’

हिंदी सिनेमा जगत में मां पर कई फिल्में बन चुकी है जिनमें मदर इंडिया (Mother India), श्रीदेवी की मॉम (Mom) जैसी कई उम्दा फिल्में शामिल है। वहीं अब इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हाल ही में आई वेब सीरीज माई (MAI web Series) का नाम भी जुड़ गया है। माई के ट्रेलर (MAI Web Series Trailer) ने धूम मचा दी है। इसके ट्रेलर को देखने के बाद हर किसी को रवीना टंडन (Raveena Tondon) की मात्र और श्रीदेवी की मॉम की याद आ गई है।

MAI web Series

माई ने मचाया धमाल

बता दे माई वेब सीरीज की कहानी श्री यानी साक्षी तंवर की बेटी वामिका के एक हादसे से जुड़ी है, जिसमें वामिका की मौत हो जाती है लेकिन इस हादसे को लेकर माई यानी साक्षी तंवर को यकीन नहीं होता कि उसकी बेटी के साथ हादसा हुआ और उसकी मौत हो गई। दरअसल साक्षी तंवर की बेटी वामिका इस फिल्म में गूंगी लड़की का किरदार निभाती है, लेकिन बिना बोले वह स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ लोगों को हंसाते भी है।

MAI web Series

इस दौरान वेब सीरीज में वह कुछ दिनों से परेशान नजर आती है, लेकिन वह अपनी परेशानी का जिक्र अपनी माई से नहीं करती। ऐसे में अचानक से बेटी की मौत के बाद साक्षी तंवर को लगता है कि उनकी बेटी के साथ जरूर कुछ गलत हुआ है। बस वह इसी खुलासे के पीछे लग जाती है और अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए वह हर हद पार कर जाती है। कहानी इसी कांसेप्ट के इर्द-गिर्द घूमती है।

ओटीटी पर छाई साक्षी की माई

बता दी इस वेब सीरीज को अतुल मोंगिया ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का किरदार कास्ट और अभिनय सब काफी जबरदस्त है। यह वेब सीरीज साक्षी तंवर के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। साक्षी तंवर एक कमाल की एक्ट्रेस है इसमें कोई शक नहीं है। इस बात का अंदाजा आप इस वेब सीरीज को देखकर एक बार फिर लगा सकते हैं।

MAI web Series

बेटी को इंसाफ ना मिलने की कोशिश में माई जिन्होंने उसके साथ गलत किया है उनसे भिड़ने के लिए हर मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार हो जाती है। साक्षी की बेटी के किरदार में वामिका ने बेहद अच्छा अभिनय किया है। विवेक मुशरान ने साक्षी तंवर के पति का किरदार निभाया है, जो काफी कमजोर शख्स हैं और इसके अलावा राइमा सेन, प्रशांत नारायण जैसे कई अन्य की इस सीरीज में नज़र आएंगे।

Kavita Tiwari