हिंदी सिनेमा जगत में मां पर कई फिल्में बन चुकी है जिनमें मदर इंडिया (Mother India), श्रीदेवी की मॉम (Mom) जैसी कई उम्दा फिल्में शामिल है। वहीं अब इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हाल ही में आई वेब सीरीज माई (MAI web Series) का नाम भी जुड़ गया है। माई के ट्रेलर (MAI Web Series Trailer) ने धूम मचा दी है। इसके ट्रेलर को देखने के बाद हर किसी को रवीना टंडन (Raveena Tondon) की मात्र और श्रीदेवी की मॉम की याद आ गई है।
माई ने मचाया धमाल
बता दे माई वेब सीरीज की कहानी श्री यानी साक्षी तंवर की बेटी वामिका के एक हादसे से जुड़ी है, जिसमें वामिका की मौत हो जाती है लेकिन इस हादसे को लेकर माई यानी साक्षी तंवर को यकीन नहीं होता कि उसकी बेटी के साथ हादसा हुआ और उसकी मौत हो गई। दरअसल साक्षी तंवर की बेटी वामिका इस फिल्म में गूंगी लड़की का किरदार निभाती है, लेकिन बिना बोले वह स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ लोगों को हंसाते भी है।
इस दौरान वेब सीरीज में वह कुछ दिनों से परेशान नजर आती है, लेकिन वह अपनी परेशानी का जिक्र अपनी माई से नहीं करती। ऐसे में अचानक से बेटी की मौत के बाद साक्षी तंवर को लगता है कि उनकी बेटी के साथ जरूर कुछ गलत हुआ है। बस वह इसी खुलासे के पीछे लग जाती है और अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए वह हर हद पार कर जाती है। कहानी इसी कांसेप्ट के इर्द-गिर्द घूमती है।
ओटीटी पर छाई साक्षी की माई
बता दी इस वेब सीरीज को अतुल मोंगिया ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का किरदार कास्ट और अभिनय सब काफी जबरदस्त है। यह वेब सीरीज साक्षी तंवर के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। साक्षी तंवर एक कमाल की एक्ट्रेस है इसमें कोई शक नहीं है। इस बात का अंदाजा आप इस वेब सीरीज को देखकर एक बार फिर लगा सकते हैं।
बेटी को इंसाफ ना मिलने की कोशिश में माई जिन्होंने उसके साथ गलत किया है उनसे भिड़ने के लिए हर मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार हो जाती है। साक्षी की बेटी के किरदार में वामिका ने बेहद अच्छा अभिनय किया है। विवेक मुशरान ने साक्षी तंवर के पति का किरदार निभाया है, जो काफी कमजोर शख्स हैं और इसके अलावा राइमा सेन, प्रशांत नारायण जैसे कई अन्य की इस सीरीज में नज़र आएंगे।