गंदी बात (Gandi Baat) वेब सीरीज फेम फ्लोरा सैनी (Flora Saini) हिंदी सिनेमा जगत का एक जाना माना चेहरा है। उनकी इस वेब सीरीज से उन्हें खासा पापुलैरिटी (Flora Saini Web Series) मिली थी। फ्लोरा सैनी देखने में बेहद खूबसूरत है, लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा चौका देने वाला खुलासा किया जिस बार लेकिन कर पाना जरा मुश्किल है। फ्लोरा सैनी ने बताया कि कभी उन्हें अपने शरीर के चलते शर्मिंदगी (Flora Saini Face Body Shaming) का सामना भी करना पड़ा था।
बॉडी शमिंग का कई बार हुई शिकार
फ्लोरा सैनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें बॉडी शमिंग का शिकार भी होना पड़ा था। उनके वजन के कारण उन्हें शर्मिंदा किया जाता था और सेट पर लोग उन्हें बुली भी करते थे। फ्लोरा सैनी ने अपने पोस्ट में लिखा- एक बार तो एक लेडी फोटोग्राफर ने सेट पर मौजूद सभी लोगों के सामने माइक पर उन्हें बॉडी शेम किया था।
कई बार वजन कर करने के मिली सलाह
बता दे फ्लोरा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत टॉलीवुड से की थी। इस दौरान टॉप पर रहते हुए उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया। वही कई प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें यह कहकर मना किया कि वह ज्यादा ही मोटी है। इस दौरान उन्हें कई बार वजन कम करने की भी सलाह दी गई।
इस बीमारी से ग्रसित है फ्लोरा सैनी
फ्लोरा ने अपने बढ़े हुए वजन का जिक्र करते हुए बताया कि वह तब POCS से ग्रसित थी। ये बेहद आम बीमारी है, जिसे कई लड़कियों से गुजरना पड़ता है। इसमें लाखों कोशिशों के बावजूद भी वजन पर कंट्रोल कर पाना आसान नहीं होता। इस दौरान फ्लोरा सैनी ने यह भी कहा कि हालांकि प्रोत्साहन बेहद जरूरी है। जब आप अपने आप से प्यार करने लगते हैं, तो हर मुश्किल काम आसान हो जाता है।
बात फ्लोरा सैनी के वर्कफर्ंट की करे तो बता दे वह अब तक वह बेगम जान, धनक जैसी फिल्मों और इनसाइड एज, आर्या, गंदी बात जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।