टीना डाबी ने अपनी Love Story के सीक्रेट का किया खुलासा, बताया- क्यों 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे को चुना?

साल 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी (UPSE Topper Tina Dabi) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर खासा चर्चाओं में छाई हुई है। बता दे टीना डाबी जल्द ही आईएएस डॉक्टर प्रदीप गवांडे संग दूसरी शादी (IAS Tina Dabi And Dr. Pradeep Gawande Marriage) करने वाली है। प्रदीप गवांडे और टीना डाबी (IAS Tina Dabi And Dr. Pradeep Gawande) की उम्र में 13 साल का अंतर है। ऐसे में हर कोई दोनों की शादी की वजह और दोनों की प्रेम कहानी (Tina And Pradeep Love Story) जानना चाहता है। ऐसे में दोनों के रिश्ते को लेकर सामने आ रही बातों पर खुद टीना डाबी ने लगाम लगाते हुए बड़ा खुलासा किया है।

IAS Tina Dabi And Dr. Pradeep Gawande

कैसे शुरू हुआ प्रदीप गंवाडे-टीना डाबी की प्रेम कहानी

टीना डाबी ने इस दौरान बताया कि उनकी और प्रदीप कि पहले दोस्ती हुई थी फिर दोनों की नजदीकियां बढ़ी और फेरिक्स एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला दोनों ने किया। दरअसल टीना डाबी ने पहली शादी उनके ही बैचमेट अतहर आमिर खान से की थी। हालांकि उनकी पहली शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और महज कुछ ही समय बाद दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए।

IAS Tina Dabi And Dr. Pradeep Gawande

साल 2001 में कोर्ट से मिले अधिकारी कागजातों के बाद टीना और अतहर ने अपने तलाक की खबर को मीडिया में साझा किया। हालांकि इस दौरान मीडिया में यह दावा किया गया कि तलाक के कुछ महीने पहले ही टीना डाबी कि जिंदगी में एक नई शख्स की एंट्री हो चुकी थी। वही फिर कुछ समय बाद टीना डाबी का नाम प्रदीप पांडे के साथ सुर्खियों में आने लगा।

IAS Tina Dabi And Dr. Pradeep Gawande

जानकारी के मुताबिक आईएएस टीना डाबी की प्रदीप गवांडे से पहली मुलाकात कोविड की सेकंड वेव के दौरान हुई थी। दोनों पहली बार राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में एक साथ काम कर रहे थे। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई और बातचीत के साथ-साथ यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इसके बाद शुरू हुआ दोनों की मुलाकात का सिलसिला लंच-डिनर से सगाई तक पहुंचा।

IAS Tina Dabi And Dr. Pradeep Gawande

क्यो चुना 13 साल बड़े प्रदीप को हमसफर

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की उम्र के फासले को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं। इन सवालों के जवाब में टीना ने कहा कि प्रदीप ने पहले मुझे प्रपोज किया था, हालांकि हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। प्रदीप उनसे 13 साल बड़े हैं, लेकिन उम्र के आधार पर रिश्ते तय नहीं होते। आपसी समझ, प्यार और कंपैटिबिलिटी बेहद जरूरी है।

Kavita Tiwari