टूटे हाथ के साथ ऋषि कपूर-नीतू की शादी में टूटे पहुंचें थे अमिताभ बच्चन, क्या थी वजह?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Wedding) कुछ ही घंटों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी बीते कुछ दिनों से टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई है। जहां रणबीर आलिया संग अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे, तो वही ऐसे में उनकी मां नीतू कपूर को अपनी जीवनसाथी ऋषि कपूर (Neetu Kapoor Miss Rishi Kapoor) की याद आ रही है। कल मेहंदी फंक्शंस के बाद से नीतू कपूर की मेहंदी ट्रेंड में बनी हुई है। दरअसल नीतू कपूर ने अपनी मेहंदी में ऋषि कपूर का नाम लिखवा कर उन्हें याद किया है। इसके अलावा बीते दिनों उन्होंने ऋषि कपूर संग अपनी इंगेजमेंट (Rishi Kapoor And Neetu Kapoor Photos) की तस्वीर भी शेयर की थी।

Rishi Kapoor And Neetu Kapoor Wedding

जब ऋषि-नीतू की शादी में टूटे हाथ के साथ पहुंचे अमिताभ

ऐसे में आइए हम आपको ऋषि कपूर और नेता कपूर की जिंदगी से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताते हैं। दरअसल ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन काफी करीबी दोस्त हुआ करते थे। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया। फिल्मों में एक साथ नजर आने के अलावा उनके परिवारों के बीच भी खास रिश्ता था। अपने दोस्त ऋषि की शादी )Rishi Kapoor And Neetu Kapoor Wedding) में अमिताभ (Amitabh Bachchan) टूटे हाथ के साथ शामिल हुए थे।

Rishi Kapoor And Neetu Kapoor Wedding

दरअसल अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी से जुड़ी कई कहानियों को अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं। एक बार खुद अमिताभ बच्चन ने बताया था कि ऋषि कपूर की बारात में वह हाथ में पट्टी बांधकर शामिल हुए थे। दरअसल अमिताभ बच्चन चेन्नई में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान एक हादसा हुआ और उसने गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन दोस्त की शादी में शामिल होना उनके लिए जरूरी था लिहाजा वह हाथ में पट्टी बांधकर ही ऋषि-नीतू की शादी में पहुंच गए।

Rishi Kapoor And Neetu Kapoor Wedding

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉक पर यह भी बताया कि आखिर उन्हें चोट कैसे लगी थी। दरअसल को फिल्म के गाने की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें उन्हें रस्सी के सहारे स्लाइड करते हुए नीचे की तरफ जाना था लेकिन इसी दौरान उनकी रस्सी से हाथ छूट गया और वह नीचे गिर गए। गिरने के बाद में हाथ में गंभीर रूप से चोट आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उनके हाथ में टांका लगा दिया और प्लास्टर चढ़ा दिया। इसके बाद वह शादी में पहुंचे तो उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई थी और प्लास्टर चढ़ा हुआ था।

Kavita Tiwari