आर्यन खान ड्रग्स मामले में मुख्य गवाह की मौत, सरकार से लेकर पुलिस महकमें में हड़कंप

शाहरुख खान (Sharukh Khan) के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drug Case) में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल इस केस के मुख्य गवाह प्रभाकर सेल (Aryan Khan Drug Case Witness Prabhakar Sail Death) की मौत हो गई है। बता दें इस मामले में प्रभाकर सेल ने एनसीबी (NCB0 के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)  पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे। प्रभाकर सेल एनसीबी के ड्रग्स केस के मुख्य गवाह थे। ऐसे में उनकी मौत की खबर पुलिस महकमे से लेकर सरकार तक के बीच हंगामे की वजह बन गई है।

Aryan Khan Drug Case Witness

ड्रग्स केस के मुख्य गवाह की मौत

वही अब इस मामले की जांच महाराष्ट्र के डीजीपी करेंगे। प्रभाकर सेल आर्यन ड्रग्स केस में एनसीबी के मुख्य गवाह थे। उनके निधन की खबर के बाद गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा- राज्य के डीजीपी सेल की मौत के मामले में जांच करेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रभाकर सेल की मौत को लेकर कई लोगों पर शक भी जताया। उन्होंने कहा कि इतना मजबूत और स्वस्थ आदमी अचानक कैसे मर सकता है।

बता दें मुंबई ड्रग्स केस में एनसीबी के अहम गवाह प्रभाकर सेल की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मुंबई ड्रग्स केस में सेल ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया था। मुंबई क्रूस पर हुई ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल कि महाराष्ट्र के चेंबूर उपनगर स्थित उनके घर में ही दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत हो गई है।

दिल का दौरा पड़ने से निधन

पुलिस ने इस मामले की जानकारी शनिवार को साझा करते हुए बताया था कि 37 साल के प्रभाकर सेल की शुक्रवार शाम चेंबूर स्थित उनके घर में दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रभाकर सेल को घाटकोपर के रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मौत को लेकर राज्य के डीजीपी बारीकी से पूरे मामले की जांच करेंगे।

Aryan Khan Drug Case

गौरतलब है कि प्रभाकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले में कई सनसनीखेज खुलासे करने के बाद खबरों में छाए थे। इतना ही नहीं उस वक्त उन्होंने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर वानखेड़े पर भी रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद एनसीबी भी सवालों के घेरे में फंसती नजर आ रही थी और समीर वानखेड़े को भी इसस के से हटा दिया गया था। प्रभाकर की मौत के बाद एनसीबी को इस मामले में कोर्ट की ओर से अब तक चार्जशीट दायर न करने को लेकर फटकार भी लगाई गई है।

Kavita Tiwari