48 साल की मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज भी अपने ग्लैमरस अंदाज से बॉलीवुड इंडस्ट्री की न्यूकमर्स एक्ट्रेस को बराबर की टक्कर देती है। मलाइका अरोड़ा ने अपने अब तक के बॉलीवुड सफर (Malaika Arora New Song) में कई दमदार आइटम सॉन्ग किए हैं। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा एक फैशन डिवा (Malaika Arora Fashion) भी है। मलाइका अरोड़ा का हर लुक हर अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है, लेकिन ऐसे में एक कई बार वह ट्रोलर्स (Malaika Arora Trolled) के निशानों पर भी आ जाती है।
मलाइका ने ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी
दरअसल मलाइका अरोड़ा वैसे तो जल्दी ट्रोलर्स को कभी जवाब नहीं देती, लेकिन इस बार उन्होंने हेट कमेंट करने वालों को करारा जवाब दिया है। मलाइका अरोड़ा की प्रोफेशनल लाइफ से परे उनकी पर्सनल लाइफ कई बार चर्चाओं का केंद्र बनती है। हाल-फिलहाल मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। दोनों के बीच एज का एक लंबा डिफरेंस है, जिसके लिए उन्हें कई बार टोल किया जाता है। ऐसे में कई बार उनके स्ट्रेच मार्क्स को भी ट्रोलर्स निशाना बनाते हैं।
हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा ने इस तरह के कमेंट पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है, कि लोग मुझे सेक्सी कह कर बुलाते हैं और ना ही मुझे मेरे स्ट्रेच मार्क्स को लेकर कोई इनसिक्योरिटी है। मलाइका ने कहा- लोग मुझे बोरिंग व्यक्ति कहे इस से अच्छा है कि वह मुझे सेक्सी कह कर बुलाए। मलाइका ने इस दौरान आगे बताया कि उन्हें इनसिक्योरिटी से डील करना बहुत अच्छे से आता है। अगर लोग मुझे मेरे स्ट्रेच मार्क्स के चलते ट्रोल करते हैं, तो करने दीजिए क्योंकि ऐसा लोग असल लाइफ में खुद किसी बहुत बड़ी इनसिक्योरिटी से जूझ रहे होते हैं।
मलाइका ने इस दौरान अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव ओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मुझे हर ग्रे होते बालों के साथ और ज्यादा समझ, स्थिरता, प्यार और खुशी का अनुभव हो रहा है। ग्रे बालों का मतलब है कि आने वाला हर साल और भी बड़ा और अच्छा होता जाएगा।