प्रेग्नेंत की वजह से Farhan Akhtar संग जल्दबाजी में शिबानी ने रचाई शादी! किया चौकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar And Shibani Dandekar) इन दिनों हर जगह टॉप ट्रेंड में बने हुए हैं। वही दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो (Farhan-shibani Wedding Photos And Video) आज भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच शिवानी दांडेकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी (Shibani Dandekar Instagram) में एक नया खुलासा किया है। इस दौरान शिवानी ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता और फेमस कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर फरहान संग शादी की वजह का खुलासा किया।

Shibani Dandekar and Farhan Akhtar

शिबानी-फरहान की शादी बनी टॉप ट्रेंड

फरहान अख्तर संग शादी के बाद से शिबानी दांडेकर लगातार अपने दुल्हन अवतार से लेकर वेडिंग फंक्शन तक की अलग-अलग तस्वीरें शेयर कर वाहवाही लूट रही है। वही लेटेस्ट तस्वीर में शिबानी फराह खान के साथ नजर आई है। खास बात यह है कि इस दौरान  तस्वीर पर सिस्टर इन लॉ लिखा है… दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि फराह और फरहान दोनों भाई बहन लगते हैं। फराह की मां मेनका और फरहान की मां हनी ईरानी बहने हैं।

Shibani Dandekar and Farhan Akhtar

शिबानी दांडेकर ने फराह संग साझा की तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। यह तस्वीर शिबानी-फरहान की शादी के दौरान की है, जब फराह खान उसमें शामिल हुई थी। पहले फराह खान ने शिबानी दांडेकर संग इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- भाभी शिवानी दांडेकर…#womaninlove

Shibani Dandekar post

वहीं बाद में शिबानी दांडेकर ने फराह के इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर किया है और साथ ही इस पर अपना प्यार जताते हुए कैप्शन में लिखा- लव यू सो मच…तुम्हारी भाभी बनने के लिए मैंने फरहान से सिर्फ शादी की।

Kavita Tiwari