Jio और Airtel जाएं भूल, 6 रुपये से भी कम के खर्च में BSNL लाया धमाकेदार डेटा प्लान

इन दिनों सभी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom) में बेहतर ऑफर देने की होड़ लगी हुई है। सरकारी कंपनी BSNL भी इसमें पीछे नहीं है। बीएसएनल लगातार जिओ और एयरटेल से बेहतर बेनिफिट देने की कवायद में जुटी हुई है। वहीं अब BSNL ने कुछ नए डाटा प्लांस शुरू किए हैं, जिसमें ना सिर्फ डाटा और कॉलिंग बेनिफिट (BSNL New Plan) मिलते हैं, बल्कि साथ ही यूजर्स को इसके जरिए कई दूसरे फायदे भी दिए जा रहे हैं। BSNL प्रीपेड प्लान में यूजर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT ) का एक्सेस भी फ्री में दिया जा रहा है।

BSNL New Data Plan

क्या है बीएसएनल का नया रिचार्ज प्लान

बीएसएनएल कंपनी के पोर्टफोलियो में वैसे तो कई आकर्षक प्लान है, लेकिन एक प्लान ऐसा है जिसमें कम डाटा के साथ आपको सबसे ज्यादा बेनिफिट मिल रहा है। कम बजट में डाटा और कॉल वाला प्लान अगर आप ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए बीएसएनएल का ₹298 का रिचार्ज प्लांस सबसे बेहतर है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को इसमें हर दिन 1GB डाटा भी दिया जाता है।

BSNL New Data Plan

डाटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को Eros Now का एक्सेस प्लान भी 56 दिनों के लिए मिलेगा। ऐसे में इस प्लान में यूजर्स को लगभग ₹5.30 पैसे का खर्च रोजाना के बजट में देना होगा और इसमें आप अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं।

BSNL New Data Plan

बीएसएनल का ₹469 का प्लान

इसके अलावा बीएसएनल के बेस्ट प्लान की लिस्ट में एक प्लान ₹429 का भी है, जिसमें आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 21 दिन दिनों की होगी और साथ में अनलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन 2GB डाटा और 2GB डाटा खत्म होने के बाद 40Kbps की लिमिट से भी डाटा मिलेगा।

BSNL New Data Plan

बीएसएनल का ₹599 का प्लान

इसके साथ ही बीएसएनएल के बेस्ट प्लान की लिस्ट में एक प्लान ₹599 का भी है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 5 जीबी डाटा मिलेगा और साथ ही लिमिट खत्म हो जाने के बाद 80Kbps की स्पीड से भी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस की भी छूट मिलेगी। साथ ही इसमें रिंग का सब्सक्रिप्शन भी फ्री होगा यूजर्स को रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक फ्री डाटा भी इस प्लान के तहत मिलेगा।

Kavita Tiwari