हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कहे जाने वाले नसरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) को लेकर कहा जाता है कि उनकी 10 मिनट की प्रजेंस भी पूरी फिल्म को अपने ईर्द-गिर्द बांध देती है। यही वजह है कि नसरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Movies) को चलता फिरता स्कूल माना जाता है। नसरुद्दीन शाह जब भी स्क्रीन पर नजर आते हैं, तो सभी की निगाहें उनके डायलॉग्स पर टिक जाती है। बीते कुछ दिनों से नसरुद्दीन शाह सोशल मीडिया (Naseeruddin Shah Instagram) पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और इस दौरान अपनी निजी जिंदगी सहित कई मुद्दों पर बेहद बेबाकी से अपनी राय रख रहे हैं। इस कड़ी में अब उन्होंने अपनी सेहत (Naseeruddin Shah Medical Health) से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कर सभी को चौंका दिया है।
इस बीमारी से जूझ रहे हैं नसरुद्दीन शाह
नसरुद्दीन शाह ने अपने खुलासे में बताया कि उनकी उम्र 71 साल की हो गई है और वह एक बड़ी बीमारी से ग्रसित है, जिसका नाम ओटोमैटोमेनिया है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें चाह कर भी इंसान सुकून से नहीं रह सकता हैं। उनकी मेडिकल स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। इस बीमारी से ग्रसित शख्स बिना किसी वजह के कोई शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराता रहता है। उन्होंने कहा कि वह जब भी सोते हैं तब भी वह ऐसी स्थिति में ही होते हैं।
View this post on Instagram
क्या है ओटोमैटोमेनिया
अपने एक इंटरव्यू के दौरान नसरुद्दीन शाह ने आपने मेडिकल हेल्थ पर यह सभी खुलासे किए। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ओटोमैटोमेनिया नाम की बीमारी से ग्रसित हूं। मैं मजाक नहीं कर सकता और यह एक मेडिकल कंडीशन है। डिक्शनरी में आप इसे खुद देख सकते हैं। इस दौरान नसरुद्दीन शाह ने इस बीमारी के लक्षण भी बताए। उन्होंने कहा कि इस बीमारी में आप किसी शब्द वाक्य कविता या भाषण को दोहराते रहते हैं इसके पीछे कोई वजह नहीं होतीस बस आपको यह सुनना पसंद है। मैं इसे हर समय करता हूं, इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता। जब मैं सो रहा होता हूं तब भी मैं इसी स्थिति में होता हूं, क्योंकि मुझे यह करना पसंद है।
नसरुद्दीन शाह के वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दे बीते दिनों शकुन बत्रा के फिल्म गहराइयां में उन्हें शानदार अभिनय के साथ देखा गया था। फिल्म में उन्होंने दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनकी भूमिका को लोगों ने काफी पसंद किया था। बता दे नसरुद्दीन शाह जल्द ही अपनी अपकमिंग वेब सीरीज शिखरवती में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह पहले बंदिश बैंडिट्स में काम कर चुके हैं जिसे लोगों ने काफी सराहा था।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024