3 महीने के लंबे सफर के बाद फाइनली जी टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा (SaReGaMaPa) को अपना इस सीजन का विनर मिल गया है। वेस्ट बंगाल की नीलांजना रे (SaReGaMaPa Winner Nilanjana Ray) ने सारेगामापा के इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम करते हुए प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख रूपये (SaReGaMaPa Winner Price Money) की रकम भी जीती है। नीलांजना को उनकी इस शानदार जीत (SaReGaMaPa Winner Nilanjana Ray Journey) के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बेस्ट बंगाल की नीलांजना बनी विनर
नीलांजना रे ने संगीत की इन तीन महीनों के हर चुनौती को पार करते हुए यह चमचमाती ट्रॉफी और 10 लाख रूपये का चेक अपने नाम किया है। बात शो के दूसरे विजेताओं की करें तो बता दे इस सीजन के रनर अप राजश्री और सेकंड रनर अप शरद शर्मा रहें। फर्स्ट रनर अप रहें राजश्री को मेकर्स की तरफ से ₹500000 का चेक दिया गया है, तो वही शरद शर्मा को ₹300000 इनाम के तौर पर मिले हैं।
शो की विजेता बनीं नीलांजना रे ने अपनी जनी को लेकर कहा कि वह सारेगामापा 2021 जीतकर बेहद खुश हैं। शो की ट्रॉफी जीतने के साथ ही उनका सपना शुरू हो गया है। नीलांजना ने कहा कि मैं सारेगामापा 2021 जीत कर बहुत खुश हूं और मेरे इस सफर में दर्शकों की तरफ से मुझे जो सराहना और प्यार मिली है, मैं उसकी आभारी हूं। यह मेरे लिए एक ऐसा शब्द है जो मैं अपने जीवन में कभी नहीं भुला सकती। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि यह शानदार सफर खत्म हो गया है।
सारेगामापा का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार रहा। इस दौरान रविवार को प्रसारित हुए इस एपिसोड में नीलांजना राजश्री और शरद ने अपनी-अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का मन मोह लिया। शो के सीजन में टॉप 6 फाइनलिस्ट में जिन लोगों ने अपनी जगह बनाई थी उसमें इन तीनों के अलावा अनन्या चक्रवर्ती, संजना भट्ट और स्निग्धजीत भौमिक का नाम भी शामिल था।