Ukraine की एक्ट्रेस कर चुकी है Indian बेव सीरीज में काम, दे चुकी हद से ज्यादा बोल्ड सीन

गंदी बात (Gandi Baat) वेब सीरीज में बोल्ड सीन से धमाल मचा देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नतालिया कोजीनोवा (Nataliya Kozhenova) यूक्रेन की रहने वाली है। गंदी बात वेब सीरीज (Gandi Baat Web Searies) में उन्होंने अपने बोल्ड अंदाज से हर किसी को न सिर्फ हैरान किया, बल्कि अपने अभिनय से अपना मुरीद भी बना लिया। इस वेब सीरीज में नतालिया कोजीनोवा (Nataliya Kozhenova Bold Seen In Gandi Baat) ने हर पार बोल्ड सीन दिए।

Nataliya Kozhenova

नतालिया कोजीनोवा कौन है?

गंदी बात वेब सीरीज प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी की वेब सीरीज है, जिसमें नजर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस नतालिया कोजीनोवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नतालिया ने यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध पर भी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

Nataliya Kozhenova

यूक्रेन और रूस के बीच मचे युद्ध संग्राम को बाद सोशल मीडिया पर नतालिया कोजीनोवा का नाम भी चर्चाओं में छा गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर नतालिया कोजीनोवा ने अपनी ओर से यूक्रेन के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने से Say No War हैशटैग के साथ अपना एक पोस्ट शेयर किया है।

Nataliya Kozhenova

बता दें इससे पहले नतालिया कोजीनोवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपने फैन फॉलोइंग की एक झलक सोशल मीडिया पर दिखाई थी। साल 2015 में उन्होंने मोदी-ओबामा का टैटू अपनी पीठ पर खुदवा कर भारत-अमेरिका के बीच अच्छे संबंधों पर पोस्ट शेयर कर काफी सुर्खियां बटोरी थी।

Nataliya Kozhenova

बात नतालिया के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे गंदी बात के अलावा नतालिया बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ भी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ चुकी है। उन्होंने फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे में अजय देवगन के साथ काम किया था। इसके अलावा नतालिया जल्दी अर्जुन रामपाल( Arjun Rampal) की अपकमिंग फिल्म द बैटल ऑफ भीम कोरेगांव में नजर आने वाली है।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।