शादीशुदा मर्द से रबीना टंडन ने रचाई है शादी, सौतन पर फेक दिया था जूस से भरा ग्लास

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने बिजनेसमैन अनिल थडानी (Raveena Tandon And Anil Thadani) से साल 2004 में शादी (Raveena Tandon Marriage) की थी। रवीना टंडन अनिल थडानी की पहली पत्नी नहीं थी। यह उनकी दूसरी शादी थी। ऐसे में ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि रवीना टंडन और अनिल थडानी की पूर्व पत्नी नताशा (Anil Thadani First Wife) के बीच एक बार हंगामा इस कदर बढ़ गया था, कि रवीना ने उन पर जूस से भरा गिलास फेंक दिया था। यह पूरा वाक्य एक न्यू ईयर पार्टी से जुड़ा है, जिसे रितेश सिधवानी ने अरेंज किया था। पार्टी में रवीना टंडन अपने पति अनिल थडानी (Anil Thadani) के साथ पहुंची थी। इस दौरान पार्टी में अनिल की पहली पत्नी भी शामिल हुई थी।

Raveena Tandon And Anil Thadani

पति के करीब सौतन को देख भड़क गई थी रवीना

न्यू ईयर पार्टी में सभी लोग एक साथ मौजूद थे। इस दौरान अनिल थडानी की पूर्व पत्नी नताशा सिप्पी बार-बार उनके करीब आने की कोशिश कर रही थी। रवीना यह सब बैठी हुई देख रही थी। वह शांत से पहला सब देखती रही, लेकिन जब नताशा अनिल थडानी के बेहद करीब पहुंच गई तो रवीना टंडन यह बर्दाश्त नहीं कर पाई और उन्होंने गुस्से में उनपर जूस से भरा गिलास फेंक दिया।

Raveena Tandon And Anil Thadani

वहीं इस पूरे वाक्य पर बाद में रवीना टंडन ने बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि- अगर कोई उनके पति या परिवार की इंसल्ट करेगा, तो वह उसे नहीं छोड़ेंगी। रवीना टंडन का यह वाक्य उन दिनों काफी चर्चित रहा था।

Raveena Tandon And Anil Thadani

जबरदस्त अदाकार है रवीना टंडन

रवीना टंडन ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। रवीना बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकाराओं में से एक है। 90 के दशक में उन्होंने फिल्म पत्थर के फूल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने लगातार कई सुपरहिट फिल्में दी, जिनमें अंदाज़ अपना-अपना, दूल्हे राजा, मोहरा और दिलवाले उनकी सुपर-डुपर हिट फिल्में रही।

raveena tandon web series

वही हाल ही में रवीना टंडन ने वेब सीरीज अरण्यक से ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में डेब्यू किया है। यह एक प्राइम वेब सीरीज है। इस बेव सीरीज में रवीना के अभिनय को हर किसी ने ना सिर्फ पसंद किया है बल्कि सराहा भी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।