काफी ज्यादा टैलेंटेड हैं भोजपुरी स्टार के बच्चे, रवि किशन की बेटी बनेगी अग्निवीर, ले चुकी है NCC ट्रेनिंग

Bhojpuri Star Kids : बी-टाउन (B-town) इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्किड्स (Bollywood Star Kids) हैं जिन्होंने भले ही बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू ना किया हो, लेकिन उनका नाम किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है और ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बी-टाउन के स्टार किड्स में शायद ही कभी किसी स्टार्किड का नाम उनके टैलेंट को लेकर सामने आया हो। वहीं बात अगर हम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) की करें, तो इस इंडस्ट्री के कई ऐसे सुपरस्टार (Bhojpuri Star Kids) हैं, जिनके बच्चे अपने अलग-अलग अभिनय के लिए खासा चर्चा में रहते हैं।

Khesari Lal Yadav Kids

खेसारी लाल यादव

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नाम का सिक्का चलता है। खेसारी लाल यादव ने अपने अभिनय के दम पर अपना नाम खड़ा किया है, लेकिन बात अगर उनके बच्चों की करें तो बता दे खेसारी लाल यादव की बेटी कीर्ति यादव महल 8 साल की है और बेहद कम उम्र में ही वह भोजपूरी अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी है। इतना ही नहीं वह बेस्ट चाइल्ड डेब्यु अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। पहली बार फिल्म दुल्हन गंगा पार के में नजर आई थी। खेसारी लाल यादव का बेटा भले ही अभी बहुत छोटा है, लेकिन छोटी सी उम्र में उनके स्वैग का सिक्का सोशल मीडिया पर चलता है। ऋषभ यादव अक्सर सोशल मीडिया पर पापा खेसारी के साथ मस्ती करते और रील वीडियो में नजर आते हैं।

Riva Krishan And Ravi Krishan Daughter

रवि किशन शुक्ला

रवि किशन (Ravi Krishan) की तीन बेटियां और एक बेटा है। रवि किशन की बड़ी बेटी रीवा किशन (Riva Krishan) बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू कर चुकी है। लीड एक्ट्रेस के तौर पर रीवा सब कुशल मंगल में नजर आई थी। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय खन्ना के ऑपोजिट काम किया था। रियल लाइफ में भी रीवा किशन अक्सर अपनी खूबसूरती के जलवे सोशल मीडिया पर बिखेरते हुए अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करते हैं।

RAvi Krishan Shukla Daughter

बात रवि किशन की दूसरी बेटी यानी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) की करें, तो याद दिला दें हाल ही में इशिता शुक्ला का नाम खासा सुर्खियों में आया था। जब इशिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एनसीसी कैडेट में हिस्सा लेते हुए मार्च किया था। रवि किशन ने भी उनकी एनसीसी क्रेडिट की तस्वीर को साझा करते हुए अपना गौरवान्वित पल अपने फैंस के साथ साझा किया था। हाल मे ही जहां अग्निपथ योजना का काफी विरोध हो रहा वहीं  भोजपुरी एक्टर रवि किशन (Ravi kishan) ने ऐसा खुलासा किया है कि उनकी बेटी इशिता इसी योजना के तहत सेना में जाना चाहती हैं। बीजेपी सांसद ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये बेटी के सपने के बारे में बताया है

Pakhi Hegde Daughter's

पाखी हेगड़े

पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं में से एक है। पाखी हेगड़े की दो बेटियां (Pakhi Hegde Daughter) हैं। उनकी दोनों बेटियों के नाम आशना और खुशी हेगडे है। आशना और खुशी हेगड़े सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के चलते हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है।

Dinesh lal Yadav

दिनेश लाल निरहुआ

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के किंग कहे जाते हैं। दिनेश लाल निरहुआ के दो बच्चे हैं आदित्य और अदिति। दिनेश लाल निरहुआ अपने बच्चों को लाइमलाइट की दुनिया से दूर रखना ही पसंद करते है, लेकिन हम बता दें कि दिनेश लाल यादव की बेटी अदिति महल 7 साल की है और बॉक्सिंग करती है। एक बार खुद एक्टर ने ही अपनी बेटी की बॉक्सिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनके हाई एनर्जी का जिक्र किया था।

Kavita Tiwari