करोड़ों की मालकिन थीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, घर इतना बड़ा की आराम से रह सकती है 10 फैमिली

स्वर कोकिला के नाम से मशहूर हुई गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच नही रही। बीते 28 दिनों से मुंबई के कैंडी अस्पताल में कोरोना और निमोनिया जैसी बीमारी से जंग लड़ने के बाद आज यानी कि रविवार की सुबह उन्होंने 93 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अस्पताल में लता जी की 24 घण्टें निगरानी करने वाले डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि काफी दिनों से लता जी का इलाज चल रहा था और उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे। ऐसे में आज सुबह 8.12 मिनट पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली और हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया से चली गई। वैसे ये तो सब जानते हैं कि लता मंगेशकर ने देशभक्ति गानों से लेकर रोमांटिक गाने तक हर तरह के गाने गाये है और अपनी आवाज का जादू पूरे देश में चलाया है।

सामान्य जिंदगी बिताती थीं लता जी :-

भले ही आज वह हमारे बीच ना हो, मगर उनके बेहतरीन आवाज के लिए उन्हें हमेशा लोगों द्वारा याद किया जाएगा। यूं तो लता जी की मौत के बाद उनकी जीवन और करियर से जुड़ी बहुत सी बातें लोगों के सामने आई है। लेकिन आज हम आपको इस अर्टिकल में लता जी की कुल सम्पत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। आपको बतादें कि लता जी करोड़ों की मालकिन होने के बाद भी एक बेहद सामान्य जिंदगी व्ययतीत करती थीं और उनके इस साधारण व्यक्तित्व से भी उन्हें एक अलग पहचान मिली है।

prabhu kunj building

13 साल की उम्र में कंधों पर आ गई थी परिवार की जिम्मेदारी :-

खबरों की माने तो जब लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर (Pandit Dinanath Mangeshkar)  का निधन हुआ था तब गायिका महज 13 साल की थी और तभी से उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारियां अपने कंधों पर ले ली थी। बचपन से ही गायकी के क्षेत्र में रुचि रखने वालीं लता जी को उनके पिता ने ही संगीत की शिक्षा दी थी। ऐसे में उन्होंने बेहद कम उम्र में ही बतौर प्लेबैक सिंगर अपने करियर की शुरुवात कर दी थी। हालांकि इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था। मगर लता जी ने उन सारी मुश्किलों को पार कर अपने सुरीले आवाज के दम पर अपनी एक खास पहचान बनाई।

lata mangeshkar house

अपनी मेहनत के दम पर काफी कुछ किया था हासिल :-

वैसे तो लता मंगेशकर की प्रॉपर्टी को लेकर अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। लेकिन अगर खबरों की माने तो, उनकी नेट वर्थ कुल 15 मिलियन डॉलर यानी कि 111 करोड़ रुपये है। अपने करियर में उन्होंने एक सिंगर होने के साथ-साथ बतौर म्यूजिक डायरेक्टर भी काम किया है।

lata mangeshkar house

एक लीडिंग मीडिया हाउस की रिपोर्ट्स के अनुसार, लता जी की एक महीने की कमाई तकरीबन 40 लाख रुपये थी और एक साल में वह लगभग 6 रुपये की कमाई करती थीं। गौरतलब हो की पिता के निधन के बाद लता मंगेशकर ने अपनी मेहनत के दम पर काफी कुछ हासिल किया है। बात करें उनके घर की तो वह मुंबई में स्तिथ अपने घर ‘प्रभु कुंज’ में रहती थीं जहां एक साथ कुल 10 परिवार आराम से रह सकते हैं।

lata mangeshkar house

कई पुरष्कार भी कर चुकी हैं अपने नाम :-

रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने सबसे पहले शेवरले कार खरीदी थी, इसके बाद उन्होंने बिक कार खरीदी और फिलहाल उनकी कार्स की लिस्ट में मर्सिडीज और Chrysler जैसे नाम शामिल है। इसके अलावा आपको बतादें कि लता मंगेशकर ने अपने करियर के दौरान कई प्रतिश्ठित पुराष्कारों को अपने नाम किया है।

lata mangeshkar house

उन्हें साल 1969 में पद्म भूषण, 1989 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, साल 1999 में पद्म विभूषण, साल 2001 में भारत रत्न और वन टाइम अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। इतना ही नही लता जी को साल 1982 में फिल्म परिचय के लिए, साल 1974 में फिल्म कोरा-कागज के लिए और साल 1990 में फिल्म लेकिन के लिए कुल 3 बार ब्लेबैक सिंगर के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।