बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन गब्बर सिंह (Bollywood Gabbar) का नाम तो आपको याद ही होगा। फिल्म शोले (Sholey) तब से लेकर अब तक की जनरेशन के दिलों दिमाग पर राज करती है। आज भी इस फिल्म के डायलॉग लोगों की जुबान पर रहते हैं। इसके साथ ही शोले के गब्बर सिंह का किरदार भी आज भी लोगों को बहुत पसंद है। अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने वाले अमजद खान की बेटी अरहान खान (Amjad Khan) जल्द ही बॉलीवुड के पर्दे पर नजर आने वाली है।
बॉलीवुड में काम करना है अलहम खान का सपना
खबरों की माने तो गब्बर सिंह यानी अमजद खान (Amjad Khan Family) की बेटी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। बता दे अमजद खान के तीन बच्चे हैं। अमजद खान के इस दुनिया से चले जाने के बाद (Amjad Khan Death) उनके बच्चों ने उनका नाम जिंदा रखने के लिए बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े रहने का फैसला किया। उनके बेटे (Amjad Khan Son) ने कुछ समय फिल्मों में काम किया, लेकिन इसके बाद वह एक लेखक बन गए।
शॉर्ट फिल्मों में कर चुकी है काम
वहीं उनकी बेटी अहलम खान की शादी हो चुकी है। इमजद खान की बेटी (Amjad Khan Daughter) ने साल 2001 में जाफरी कराचीवाला से शादी की थी। वहीं अब अहलम (Ahlam Khan) बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है। वह अपनी पहली फिल्म के साथ जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू (Ahlam Khan Bollywood Debut) करने वाली है।
बता दें इससे पहले वह शॉर्ट मूवी में भी काम कर चुकी है। इस मूवी का नाम रिफ्लेक्शन था। बता दे यह एक मलयालम शार्ट फिल्म थी, जिसे सुपरस्टार मोहनलाल ने निर्देशित किया था। इसके बाद अलहम ने मार्कंड देशपांडे की एक फिल्म में भी काम किया। इसके बाद अब वह बॉलीवुड में आने के अपने सपने पूरा करना चाहती हैं।
हाल फिलहाल अलहम एक थियेटर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही है। लुक के मामले में अहलम बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है और वह बॉलीवुड के दूसरी अदाकाराओं को बराबर की टक्कर देती है।