अरबाज खान की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani के हॉट अवतार ने मचाया तहलका, तस्वीरें देख फैंस ने थाम ली सांसे!

जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा खबरों में छाई रहती है। जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज खान की लव स्टोरी (Giorgia Andriani And Arbaaz Khan Love Story के चर्चे हर दिन बॉलीवुड गलियारों में गूंजते ही नजर आते हैं। दोनों के एक साथ सपोर्ट होने की खबरें भी हर दिन सुर्खियों में बनी रहती है। जॉर्जिया सोशल मीडिया (Giorgia Andriani Instagram) पर काफी एक्टिव रहती है और वह हर दिन अपने नए अंदाज के जरिए इंटरनेट का पारा बढ़ाती है। हाल ही में जॉर्जिया ने कुछ नई तस्वीरें शेयर (Giorgia Andriani New Photos) कर बोल्डनेस का पारा बढ़ा दिया है।

Giorgia Andriani

बोल्ड तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का पारा

जॉर्जिया ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जॉर्जिया एक फैशनिस्टा है और एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कई बोल्डनेस तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में जॉर्जिया ऑरेंज कलर के हाई स्लिट स्पेगेटी स्ट्रैप ड्रेस में नजर आई है। ड्रेस के डीप नेक स्टाइल में जॉर्जिया काफी हॉट लग रही है। साथ ही ड्रेस के कट से फ्लॉन्ट होती उनकी टोंड लेग उनकी खूबसूरती को बयां कर रहे हैं।

Giorgia Andriani

इस दौरान जॉर्जिया ने एक साथ अपनी अलग -अलग अंदाज की तीन तस्वीरों को शेयर किया है। बात उनके स्टाइल और मेकअप की करें तो बता दें इस दौरान जॉर्जिया ने बेहद कम मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक काजल ग्लोरी, मसकारा और ब्लश के साथ सिल्क सैंडल के जरिए अपने लुक को कंप्लीट किया है। जॉर्जिया की यह तस्वीरें शेयर होने के तुरंत बाद ही वायरल होना शुरू हो गई।

Giorgia Andriani

बात जॉर्जिया के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें हाल ही में शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाह के साथ लिटिल स्टार गाने में नजर आइ थी, जिसमें एक्टरेस जॉर्जिया एंड्रियानी ने भी काम किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस इसी साल श्रेयस तलपडे अभिनीत वेलकम टू बजरंगपुर से बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू करने वाली है।

Kavita Tiwari