तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) बिग बॉस 15 की विजेता (Bigg Boss 15 Winner) घोषित कर दी गई है। ट्रॉफी के साथ-साथ तेजस्वी ने 40 लाख रुपए की प्राइस मनी (Bigg Boss Price Money) भी अपने नाम कर ली है। वही तेजस्वी की इस जीत के जश्न की पार्टी उनके बॉयफ्रेंड और बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट रहे करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने रखी। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundra And Tejaswi Prakash) के परिवार ने उनके लिए एक सरप्राइज पार्टी (Tejaswi Prakash Suprise Party) का प्लान बनाया। इस पार्टी के जरिए उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा और परिवार ने उनकी जीत का जश्न मनाया।
तेजस्वी की जीत का जश्न
इस पार्टी का आयोजन तेजस्वी प्रकाश के घर में किया गया। वहीं पार्टी के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन वायरल तस्वीरों में तेजस्वी गोल्डन और हरे रंग के गुब्बारों के साथ मस्ती भरे अलग-अलग अंदाज के पोज देती नजर आ रही हैं।
यह पार्टी जंगल थीम पर बनाई गई है, जिसे ध्यान में रखते हुए तेजस्वी के घर को जंगल थीम की तरह ही सजाया गया है। इस दौरान पार्टी में तेजस्वी काफी सिंपल और कंफर्टेबल लुक में नजर आई है।
इस दौरान तेजस्वी के साथ करण कुंद्रा भी पार्टी में एंजॉय करते दिखाई दिए। बता दें बिग बॉस 15 के घर में तेजस्वी और करण कुंद्रा की लड़ाई झगड़े से भरी खट्टी-मीठी केमिस्ट्री ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
शो के दौरान ही करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को प्रपोज किया और बिग बॉस हाउस से ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने और इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। शो में ही दोनों ने खुलेआम नेशनल टेलीविजन पर अपने प्यार का इजहार भी किया।
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश नेशनल टेलीविजन पर अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। ऐसे में बिग बॉस हाउस में एक और नई लव स्टोरी पनपी। वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह लव स्टोरी बाहर क्या रंग दिखाती है।