Miss USA का 60 मंज‍िला इमारत से ग‍िरने के बाद हुई मौत, हरनाज संधू ने ल‍िखा इमोशनल पोस्‍ट

मिस यूएसए 2019 चेस्ली क्रिस्ट (Miss USA 2019 Cheslie Kryst Suicide) का रविवार को निधन हो गया। साल 2019 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली और पेशे से वकील अमेरिकी मॉडल चेस्ली क्रिस्ट (Cheslie Kryst Suicide) ने 30 साल (Cheslie Kryst Age) की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। चेस्ली क्रिस्ट के निधन पर मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने एक इमोशनल पोस्ट (Miss Universe Harnaaz sandhu post) कर दुख जताया है। हरनाज संधू ने अपने पोस्ट में बताया कि इस खबर को सुनकर उनका दिल टूट गया है।

Cheslie Kryst

चेस्ली ने निधन पर हरनाज ने जताया दुख

मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज सिंधु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में चेल्सी क्रिस्ट के निधन पर दुख जताया। इस दौरान उन्होंने चेल्सी के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- यह दिल तोड़ने वाली अविश्वसनीय खबर है। आप कई लोगों के लिए एक प्रेरणा थी। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे!

Harnaaz sandhu and Cheslie Kryst

30 साल की चेल्सी क्रिस्ट सुबह 7:15 पर मैनहट्टन में संदिग्ध तौर पर आत्महत्या कर ली। सूत्रों की मानें तो 60 मंजिला ओरियन बिल्डिंग में नौवें फ्लोर पर उनका अपार्टमेंट था। इसके साथ ही आखरी बार चेस्ली क्रिस्ट को 29 फ्लोर पर देखा गया था। हालांकि उनके आत्महत्या करने के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

Cheslie Kryst

उनके निधन की जांच पड़ताल कर रही टीम को भी अब तक किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Cheslie Kryst

याद दिला दें चेस्ली क्रिस्ट सोशल मीडिया और क्रिमिनल जस्टिस रिफॉर्मर्स की पक्षधर वकील थी। मौजूदा समय में वह मानसिक तौर से परेशान बताई जा रही है। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। वही चेल्सी के अचानक दुनिया को अलविदा कह देने से सभी शौक में है।

Kavita Tiwari