छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक कई ऐसी कहानियां हैं, जिन्हें सुनने के बाद लोग एंटरटेनमेंट की दुनिया को लेकर एक अलग ही इमेज बना लेते हैं। ये कहानियां अभिनेत्री और अभिनेताओं के साथ हुई कास्टिंग काउच (Bollywood casting couch story) की सच्चाई से जुड़ी होती है। बॉलीवुड से लेकर इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं, जो कास्टिंग काउच (Casting Couch Story) का शिकार हो चुके हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस (Divyanka Tripathi on Casting couch) शेयर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में बड़े ब्रेक की तलाश में थी, इस दौरान उन्हें एक ऑफर मिला और उन्हें एक डायरेक्टर के साथ समय बिताने के लिये कहा गया।
एक्टरेस ने शेयर की कास्टिंग काउच स्टोरी
दिव्यंका त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान जब डायरेक्टर के साथ समय बिताने का ऑफर दिया गया, तो साथ ही उन्हें कैरियर बर्बाद करने की धमकी भी दी गई। हालांकि दिव्यांका ने उससे साफ इनकार कर दिया। दिव्यांग का ने बताया कि- इन सबका उनके करियर पर जरा भी फर्क नहीं पड़ा और एक बड़ा ब्रेक पाने में थोड़ा वक्त लगा, लेकिन अपने दम पर उन्होंने उसे हासिल किया।
दिव्यंका त्रिपाठी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज हर घर में उन्हें जाना पहचाना जाता है। दिव्यांका त्रिपाठी अपने अब तक के अभिनय के सफर में कई बड़े टीवी शोज में काम कर चुकी है।
करियर बर्बाद करने की देते है धमकी- दिव्यांका
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अलग-अलग पहलुओं पर बात की। इस दौरान दिव्यंका त्रिपाठी ने बताया कि- एक महत्वकांक्षी एक्टर के ब्रेक के दौरान कई लोग उसका फायदा उठाना चाहते हैं ।अक्सर न्यूकमर्स को यह विश्वास दिलाने की कोशिश भी की जाती है कि इंडस्ट्री में आने वाले सभी लोगों को इन सब से गुजर ना ही पड़ता है।
इतना ही नहीं दिव्याका ने इस दौरान यह भी बताया कि जब आप एक शो में काम करने लगते हैं, तो शो खत्म होने के साथ ही आपका एक बार फिर नया संघर्ष शुरू हो जाता है। दिव्यांका ने बताया एक समय था जब इंडस्ट्री में आई तो उनके पास पैसे नहीं थे, लेकिन समय था। उस वक्त अपने बिल, ईएमआई भरने होते थे तो बहुत ज्यादा दबाव था। इस बीच ऑफर मिलता है, तो आपको बड़ा ब्रेक चाहिए होता है और इसी दौरान मुझे भी एक बड़ा ब्रेक चाहिए था।
इन सब से गुजरते हुए मुझे एक ऑफर मिला। उन्होंने कहा- आपको बड़ा ब्रेक चाहिए तो आपको इस डायरेक्टर के साथ समय बिताना होगा। तब मैंने कहा- लेकिन मुझे क्यों? मुझे कहा गया कि- तुम समझदार हो, इसे ऐसे भेज देना जैसे मेरी जिंदगी बस उसी से बनेगी। दिव्यंका ने बताया कि यह घटना #Me too मूवमेंट से पहले की है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024