Shehnaaz Gill का ये अवतार देख सभी को आई सिद्धार्थ की याद, आपने देखा सना का साड़ी अंदाज?

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद काफी लंबे समय से शहनाज कौर गिल (Shehnaaz Kaur Gill) के फैन सोशल मीडिया पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। वहीं लंबे इंतजार के बाद शहनाज कौर गिल ने सोशल मीडिया (Shehnaaz Gill Instagram) पर वापसी कर अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज के बाद अब शहनाज ने अपने साड़ी लुक (Shehnaaz Gill Saree Look Viral) से हर किसी का दिल जीत लिया है। उनकी यह तस्वीरें सामने आते ही 14 लाख लाइक्स और कमेंट का आंकड़ा पार कर गई है।

Shehnaaz Gill

साड़ी में शहनाज का किलर अंदाज

इस दौरान शहनाज कौर गिल ने अपने साड़ी अंदाज की अलग-अलग पोज में कई तस्वीरें शेयर की है। फ्रंट लुक से लेकर बैक लुक तक शहनाज कौर गिल सभी में बेहद खूबसूरत लग रही है।

Shehnaaz Gill

‘सना’ की साड़ी

शहनाज कौर गिल की यह तस्वीरें बेहद खूबसूरत है। इस दौरान शहनाज ब्लश पिंक कलर की साड़ी में बेहद सिंपल लुक में नजर आई है। पिंक सिक्विन साड़ी में अलग पैटर्न की कढ़ाई से सिमरी लुक दिया गया है। उनकी साड़ी में भारी सिक्विन बॉर्डर और हैवी पल्लू है। शहनाज ने ट्रेडिशनल ड्रेपिंग स्टाइल पल्लू को कंधे पर लिया है, जिसकी लेंथ जमीन को छूती हुई दिख रही है।

Shehnaaz Gill

शहनाज इस खूबसूरत साड़ी की खूबसूरती को अपने लुक से और भी ज्यादा बढ़ाती नजर आ रही हैं। इस दौरान शहनाज ने मैचिंग ब्लश पिंक स्लीवलैस ब्लाउज भी कैरी किया है। चमकदार ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन उनकी खूबसूरती और लुक को और भी ज्यादा परफेक्ट बना रही है।

Shehnaaz Gill

साड़ी में शहनाज ने ढ़ाहा कहर

शहनाज कौर गिल ने इस दौरान गले में डायमंड नेकलेस, मैचिंग टियर, ड्रॉप इयररिंग्स और रिंग एक्सेसरीज के तौर पर पहनी है। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए शहनाज ने सिमर पिंक आईशैडो आई लाइनर और ब्लास्ट गाल ग्लासी न्यूड पिंक लिफ्ट शेर और मस्कारा अप्लाई कर अपने लुक को परफेक्ट बनाया है।

Shehnaaz Gill

शहनाज कौर गिल की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और उनके फैंस उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

Shehnaaz Gill

अभिनय की दुनिया से परे शहनाज कौर गिल सोशल मीडिया का फेमस सेलिब्रिटी चेहरा है। उनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है और अपनी हर तस्वीर में शहनाज अलग लुक और अलग अंदाज में नजर आती है।

Shehnaaz Gill

बात शहनाज कौर गिल के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे बीते साल शहनाज कौर गिल की पंजाबी फिल्म हौसला रख रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म में शहनाज कौर गिल के साथ पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

Kavita Tiwari