राखी सावंत ने रितेश पर बरसाया प्यार, Bigg Boss फिनाले से पहले खुल्लम-खुल्ला किया LIP LOCK

बिग बॉस 15 का विजेता (Who Win Bigg Boss 15 कौन होगा? आज हर जगह यही ट्रेंड कर रहा है। ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss  Grand Finale) आज रात 8:00 बजे से शुरू होने वाला है और टॉप 5 की लिस्ट में शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, निशांत और प्रतीक का नाम शामिल है। फिनाले के कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर बिग बॉस 15 के विजेता (Bigg Boss 15 Winner Name) को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वही शो के विनर के खुलासे से पहले सीजन 15 में एक्स कंटेस्टेंट्स एंटरटेनमेंट का फुल डोज तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत भी अपने पति रितेश (Rakhi Sawant And Ritesh) के साथ शो में शामिल हुई है।

Rakhi Sawant Ritesh LIP Lock

हाल ही में राखी सावंत को बिग बॉस के सेट के बाहर सपोर्ट किया गया, जहां वह अपने पति रितेश पर भरमार प्यार लुटाती नजर आ रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Rakhi Sawant Ritesh LIP Lock
credit- pinkvilla

राखी-रितेश का लिपलॉक वीडियो वायरल

ड्रामा क्वीन राखी सावंत और उनके पति रितेश बिग बॉस के सेट के बाहर पैपराजी के कैमरा में सपोर्ट किए गए। पैपराजी की भीड़ देख रखी ने अपने पति रितेश पर जमकर प्यार लुटाया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान राखी ने रितेश को खुलेआम लिप-लॉक किस (Rakhi Sawant And Ritesh Lip Lock Video) कर दिया। राखी रितेश के लिपलॉक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

Rakhi Sawant Ritesh LIP Lock

इस दौरान बात दोनों की आउटफिट की करें तो बता दे दोनों ने मैचिंग आउटफिट्स कैरी किए हैं। राखी ने बताया कि वह फिनाले में स्पेशल परफॉर्मेंस देने वाली है। इसके बाद राखी ने खुद ही राकेश को अपने हाथों से उनके सनग्लासेस पहनाए और उन्हें बॉलीवुड का रजनीकांत बताया। इस दौरान राखी रितेश की बॉन्डिंग उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वहीं पैपराजी ने जब दोनों को सपोर्ट किया तो उन्होंने राखी से रितेश को किस करने के लिए कहा। यह बात सुनकर जहां राखी रितेश की तरफ देखती है तो वही रितेश हिचकते हुए नजर आते हैं, जिसके बाद राखी उन्हें कंफर्टेबल फील कराती है और एक नहीं बल्कि दो-दो बार उन्हें पब्लिक लिप लॉक किस करती नजर आती है। 

बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले सर पर है और राखी और रितेश का वीडियो सामने आने के बाद उनके धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।

Kavita Tiwari