बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar and Shibani Dandekar) संग शादी के बंधन में बंधने वाले है। दोनों की शादी की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर मीडिया के हर प्लेटफार्म पर सुर्खियों में बनी हुई है। खबरों की माने तो फरहान और शिबानी दांडेकर इसी साल शादी (Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Wedding) करने वाले हैं। हालांकि कपल की ओर से अब तक शादी को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। वही हाल ही में अपनी शादी को लेकर फरहान ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है।
जल्द दुल्हा बनेंगे फरहान अख्तर!
फरहान अख्तर हाल ही में एयरपोर्ट पर सपोर्ट किए गए है। इस दौरान एक वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। खास बात ये है कि इस दौरान फरहान अख्तर अपनी शादी को लेकर कैमरे के सामने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में पैपराजी फरहान अख्तर को कांग्रेचुलेशन कहते हैं, जिस पर फरहान उन्हें थैंक्यू में जवाब देते हैं। इसके बाद वह तुरंत पूछते हैं कि किस बात के लिए कांग्रेचुलेशन? एयरपोर्ट जाने के लिए…? इस पर फोटोग्राफर कहता है- कुछ न्यूज़ आ रही है ना… फिर फरहान हंसकर बोलते हैं अच्छा-अच्छा… इसके बाद फरहान वहां से मुस्कुरा कर निकल जाते है।
वीडियो में फरहान का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर मार्च 2022 में शादी करने का प्लान बना रहे हैं। दोनों मुंबई में ही शादी करेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इस शादी में बेहद कम लोगों को बुलाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फरहान और शिबानी 21 फरवरी को मुंबई में अपनी शादी रजिस्टर करवाने वाले हैं। फरहान और शिवानी पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ऑफिशियल तौर पर अपने रिलेशन का अनाउंसमेंट भी कर चुके हैं। फिलहाल दोनों की शादी की खबरें बॉलीवुड गलियारों में खासा सुर्खियां बटौरचे नजर आ रहे हैं।