बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री व पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता (Lara Dutta) आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से करोड़ों लोगों का दिल जीता है। वैसे तो लारा दत्ता ने अबतक के अपने करियर के दौरान कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने फिल्मों की दुनिया से खुद को अलग कर लिया था। हालांकि अब एक इंटरव्यू के दौरान लारा दत्ता ने इस बारे में खुलासा करते हुए एक्टिंग से ब्रेक लेने की (Lara Dutta disclosed the reason behind leaving bollywood) असली वजह बताई है।
फिल्मों से ब्रेक लेने की बताई असली वजह :-
एक चर्चित मीडिया हाउस को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में लारा दत्ता ने ना सिर्फ अपनी आने वाली फिल्मों व वेब सीरीज को लेकर बात की बल्कि वो वजह भी बताई जिसके वजह से उन्होंने फिल्मों से खुद को अलग किया था। इस बारे में बात करते हुए लारा ने बताया कि वह फिल्मों में हीरो की गर्लफ्रेंड और पत्नी बनकर बेहद थक गई थीं और इसलिए उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेकर अपने पति और बेटी के साथ समय बिताने का फैसला किया था।
हीरो की प्रेमिका व पत्नी का किरदार निभाकर थक गईं थीं लारा :-
लारा दत्ता ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘जब तक मैं अपने शुरुआती 30 के दशक में पहुंची, तब तक मैं ईमानदारी से बोली लगा सकती थी। उस समय इंडस्ट्री एक अलग जगह पर थी। आपको एक फिल्म में एक ग्लैमरस अभिनेत्री को कास्ट करने की वजह से कास्ट किया गया था। आप हमेशा हीरो की प्रेमिका या पत्नी की भूमिका निभा रहे थे, मैं इससे थक गई हूं।’ लारा दत्ता ने कहा कि उन्होंने कुछ अलग करने के लिए कॉमेडी फिल्मों को चुनने का फैसला किया।’
पूर्व यूनिवर्स का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर कॉमेडी फिल्मों का रुख किया ताकि वह दर्शकों को अपनी और भी अच्छी परफॉरमेंस दिखा सकें। लारा दत्ता ने बताया, ‘इसने मुझे किसी की प्रेमिका की पत्नी बनने के अलावा और भी बहुत कुछ दिया। मैंने सफल और फेमस कॉमिक फिल्में करके अपनी छाप छोड़ी। यह मेरी प्यारी जगह बन गई और स्क्रीन पर मुझे एक सुंदर ग्लैमरस हीरोइन बनने के अलावा और भी बहुत कुछ करने का मौका दिया।’
अक्षय कुमार के साथ आ चुकीं हैं नजर :-
बात करें लारा दत्ता के वर्कफ्रंट की तो वह अभी हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म ‘ज़ी5’ पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ में नजर आई थी। मालूम हो कि ये एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज थी जिसमे लारा के अलावा दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naserrudin Shah), रघुबीर यादव Raghubir Yadav), सोहा अली खान (Soha Ali Khan), कृतिका कामरा (Kritika Kamra), अन्या सिंह (Ananya Singh), साइरस साहूकार (Syrus Sahukar) और वरुण ठाकुर (Varun Thakur) भी अहम भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा आपको बतादें कि लारा बीते दिनों रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ़िल्म ‘बेल बॉटम’ में भी नजर आ चुकी हैं। इस फ़िल्म में उन्होंने ‘इंदिरा गांधी’ (Indira Gandhi) का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।