अभिनेता धनुष साउथ के जाने-माने सुपरस्टार हैं जिन्होंने कई हिट फिल्में दी है जिन्होंने तमिल से लेकर बॉलीवुड तक फिल्मों में काम किया है. अभिनेता धनुष साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं. धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से साल 2004 में लव मैरिज की थी दक्षिण भारत में तो धनुष को हर कोई जानता है. लेकिन उन्हें कोलावरी डी सॉन्ग से पूरे देश में एक अलग पहचान मिली. धनुष ने रांझना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष की लव स्टोरी काशी दिलचस्प है. कहा जाता है कि इनकी और ऐश्वर्या की मुलाकात एक फंक्शन के दौरान हुई थी. पहली नजर में ऐश्वर्या को धनुष काफी पसंद आ गए. इसी कारण ऐश्वर्या ने अगले दिन धनुष को बुके भेजा था और इस तरह से उनकी प्यार की गाड़ी धीरे-धीरे शादी तक पहुंची.
बहुत कम लोग ही जानते हैं कि धनुष का असली नाम वेंकट प्रभु कस्तूरी राजा है. इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया वह अपने परिवार के साथ सिनेमा हॉल में एक फिल्म देखने के लिए गए थे. वहीं पर उनकी पहली बार ऐश्वर्या से मुलाकात हुई. अगले दिन ऐश्वर्या ने मुझे एक बुके भेजा और कहा था गुड वर्क. आपको बता दें कि ऐश्वर्या धनुष की बहन के दोस्त भी थी. इसलिए इन दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे होने लगी इसके बाद यह दोनों दोस्त भी बने फिर इन्होंने एक को डेट करना शुरु किया. लेकिन इन्होंने अपने प्यार की खबरें अपने आप तक रखी लेकिन यह भी ज्यादा दिनों तक नहीं छुपा पाए.
धनुष एक अभिनेता के तौर पर अपनी करियर की ऊंचाइयों को छू रहे थे, वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या फिल्म डायरेक्ट किया करती थी. इन्होंने अपने रिश्ते को कभी सबके सामने नहीं कबूला लेकिन इन दोनों के अफेयर की चर्चा मीडिया में खूब होने लगी. इन खबरों से दोनों परिवार परेशान थे जिसके कारण इन दोनों के परिवार वालों ने इनकी शादी करवाने का फैसला किया. आखिरकार साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने धूमधाम से 18 नवंबर 2004 को धनुष और ऐश्वर्या की शादी कर दी.
इन दोनों की शादी तमिल रीति रिवाज के अनुसार हुई. आपको बता दें कि धनुष की पत्नी ऐश्वर्या धनुष से करीब 2 साल बड़ी है. जब धनुष की शादी हुई थी तो उस समय उनकी उम्र सिर्फ 21 साल की थी. जबकि ऐश्वर्या 23 साल की थी आज धनुष और ऐश्वर्या की शादी के करीब 17 साल हो चुके हैं और इन दोनों के दो बच्चे भी हैं. एक का नाम लिंगा राजा वही दूसरे का नाम यात्रा राजा है. यह दोनों अपनी परिवारिक जीवन से बेहद खुश हैं. आज धनुष दक्षिण भारत के बड़े स्टार में गिने जाते हैं. वहीं ऐश्वर्या आज भी बतौर डायरेक्ट कई सारे हिट फिल्में बना चुकी है.
काफी कम लोग ही जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले धनुष सेफ बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता कस्तूरी राजा डायरेक्टर हैं ।अपने पिता के कहने पर ही धनुष ने फिल्मों में काम करना शुरू किया. धनुष ने साउथ की फिल्म थुल्लुवधो इलमई से डेब्यू किया था. धनुष ने साल 2013 में हिंदी फिल्म रांझणा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ स्वरा भास्कर और सोनम कपूर नजर आईं थी.
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022