एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Karishma Tanna and Varun Bangera wedding) संग 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली है। करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी को लेकर होने वाली रस्मों और कार्यक्रमों को लेकर एक रिपोर्ट सामने आईं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2 दिनों तक चलने वाले इस शादी समारोह में 4 फरवरी को मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम (Karishma Tanna and Varun Bangera Wedding Programs) तय किया गया है। इसके बाद 5 फरवरी को हल्दी और शादी का कार्यक्रम होगा।
मालूम हो कि दोनों ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन दोनों की शादी बेहद स्पेशल अंदाज (Karishma Tanna wedding Function) में दोनों परिवारों और कुछ खास दोस्तों के बीच होनी तय हुई है।
शादी के बंधन में बंधेगी करिश्मा
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी दो रीति-रिवाजों से की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी गुजराती और दक्षिण भारतीय परंपरा के तहत संपन्न होगी। दरअसल करिश्मा तन्ना गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा दक्षिण भारतीय परिवार से… ऐसे में दोनों ही परिवारों की रस्मों और रीति-रिवाजों के साथ शादी की सभी परंपराएं निभाई जाएंगी।
दो रीति-रिवाजों के तहत होगी शादी
वरुण दक्षिण भारतीय परिवार से हैं और कर्नाटक के बेंगलुरु से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में एक करिश्मा तन्ना चाहती है कि वह गुजराती रीति-रिवाजों के साथ ही अपने मंगेतर वरुण की साइड के रीति-रिवाजों को भी अपने शादी का हिस्सा बनाएं और दक्षिण भारतीय परंपरा के तहत भी शादी करें।
करिश्मा तन्ना दक्षिण भारतीय रीति रिवाज के तहत शादी करने के दौरान कांजीवरम साड़ी पहनेगी। इस साड़ी पर गोल्ड कढ़ाई की गई है। साथ ही उन्होंने अपने इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इसके साथ ज्वेलरी सेटअप भी किया है। बता दे इस साड़ी को वह अपनी विदाई के समय पहनने वाली है। इस साड़ी के साथ ही वह अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगी।
कोविड-19 के लगातार हो बढ़ते मामलों के तहत इस शादी में ज्यादा लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए परिवार के खास लोगों के साथ-साथ कुल 50 गोस्ट ही शादी में शामिल होने वाले हैं।