बॉलीवुड की दुनिया में 80 से ज्यादा फिल्मों (Arun Verma Movies) में अपने अभिनय से लोगों का भरपूर मनोरंजन करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अरुण वर्मा (Arun Verma) ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। अरुण वर्मा का निधन (Arun Verma Died) गुरुवार रात करीब 2:00 बजे भोपाल के पीपल्स अस्पताल में हुआ। खबरों के मुताबिक अरुण वर्मा लंबे समय से बीमार थे और इसी के चलते 62 साल (Arun Verma Pass Away) की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अरुण वर्मा के निधन (Arun Verma Death News) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। सभी उनके निधन पर शोक जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
एक और ‘सितारा’ डूब गया
अरुण वर्मा ने सलमान खान, अक्षय कुमार. अमिताभ बच्चन और संजय दत्त सहित बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। अरुण वर्मा के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त कवि उदय दहिया ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है। उन्होंने अरुण वर्मा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे मित्र अभिनेता अरुण वर्मा का आज सुबह भोपाल में निधन हो गया। भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें… ओम! शांति… शांति… शांति!
80 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
बता दे अरुण वर्मा ने हिंदी सिनेमा जगत में कई फिल्मों के साथ-साथ कई नाटकों में भी काम किया था। अरुण वर्मा को थिएटर से खासा प्रेम था और इसी के चलते उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। अरुण वर्मा ने जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म डकैत से साल 1987 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद शुरू हुआ उनका यह सफर हिना, खलनायक, प्रेम ग्रंथ, मुझसे शादी करोगी, नायक, हीरोपंती जैसी कई फिल्मों से होकर गुजरा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अरुण वर्मा (Arun Verma) आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। ऐसे में उन्होंने अपने इलाज के लिए सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन से मदद की गुहार लगाई था, जिसके बाद एसोशिएशन की ओर से उन्हें इलाज के लिए 50 हजार मदद के तौर पर भी दिए थे।