निधन! शाहीर शेख के पिता शाहनवाज शेख का निधन, गम के डूबी इंडस्ट्री के लोगों ने दी श्रद्धांजली

टीवी एक्टर शाहीर शेख के पिता शाहनवाज शेख का निधन हो गया है। दरअसल कोरोना के इंफेक्शन की वजह से उनकी हालत कई दिनों से गंभीर बताई जा रही थी। शाहीर के दोस्त एक्टर अली गोनी ने शहनवाज शेख के निधन की खबर ट्विटर के जरिए साझा की है। अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा- इन्ना लिलाही वा इन्ना राजी उन…अल्लाह अंकल की आत्मा को शांति दे। इसके साथ ही उन्होंने शाहीर से को हौसला रखने की सलाह भी दी है। अली गोनी के ट्वीट के बाद इंडस्ट्री के दूसरे स्लैब्स की शाहनवाज शेख की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

एक्टर के पिता शाहनवाज शेख का निधन

शाहिर शेख के पिता शाहनवाज शेख के निधन की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। पिछले काफी दिनों से शाहनवाज की तबीयत खराब बताई जा रही थी और वह वेंटिलेटर पर थे। वही शाहीर शेख ने हाल ही में फैंस से उनके पिता की सेहत के लिए दुआओं में याद रखने की अपील भी की थी।

मालूम हो कि 18 जनवरी 2022 को शाहीर शेख ने अपने पिता के वेंटिलेटर पर होने की खबर को ट्विटर के जरिए फैंस के साथ साझा किया था। साथ ही उन्होंने अपनी फैंस से अपील भी की थी कि वह उनके पिता के लिए दुआ करें, कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए।

शाहिद ने अपने पिता की एक तस्वीर को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था- मेरे पिता वेंटीलेटर पर है, वह गंभीर कोविड संक्रमण से जूझ रहे हैं। कृपया करके उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें और उनके ठीक होने की कामना करें।

गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर देश के सभी हिस्सों में दस्तक दे चुकी है। देश के तमाम राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वही टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई अभिनेता और अभिनेत्रियां कोरोना महमारी की चपेट में आ चुके हैं।